शहीद को न्याय दिलाने के लिए चलाया गया हस्ताक्षर अभियान-कालिका प्रसाद

भेटुआ (अमेठी)। अमेठी तहसील के भेटुवा ब्लाक के निवासी शहीद हवलदार सुरेंद्र कुमार पांडेय कि कुछ दिन पूर्व तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई थी। सोमवार को स्थानीय ब्लाक के निवासी अधिवक्ता कालिका प्रसाद मिश्र के अगुवाई मे हस्ताक्षर अभियान चलाया गया तथा राष्ट्रपति को संबोधित अपील की गई। कालिका प्रसाद मिश्रा ने जानकारी दिया

भेटुआ (अमेठी)। अमेठी तहसील के भेटुवा ब्लाक के निवासी शहीद हवलदार सुरेंद्र कुमार पांडेय कि कुछ दिन पूर्व तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई थी। सोमवार को स्थानीय ब्लाक के निवासी अधिवक्ता कालिका प्रसाद मिश्र के अगुवाई मे हस्ताक्षर अभियान चलाया गया तथा राष्ट्रपति को संबोधित अपील की गई।

शहीद को न्याय दिलाने के लिए चलाया गया हस्ताक्षर अभियान-कालिका प्रसाद
शहीद को न्याय दिलाने के लिए चलाया गया हस्ताक्षर अभियान-कालिका प्रसाद

कालिका प्रसाद मिश्रा ने जानकारी दिया कि यह हस्ताक्षर अभियान शहीद सुरेन्द्र पाण्डेय को न्याय दिलाने के लिए चलाया जा रहा है। अपील मे कहा गया है कि तबीयत खराब होने के बाद भी फौजी को घर भेज दिया गया। राष्ट्रपति को संबोधित जनहित अपील को अमेठी तहसीलदार पल्लवी सिंह को सौंपा गया है। अपील मे घटना कि जांच, सुरेन्द्र पाण्डेय को शहीद का दर्जा और परिवार मे सरकारी नौकरी देने कि मांग कि गई है।

शहीद को न्याय दिलाने के लिए चलाया गया हस्ताक्षर अभियान-कालिका प्रसाद
शहीद को न्याय दिलाने के लिए चलाया गया हस्ताक्षर अभियान-कालिका प्रसाद

मौके पर अध्यक्ष प्रबुद्ध समाज एडवोकेट राजेश पांडेय, अधिवक्ता प्रभात पांडेय, मनोज तिवारी आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel