जिलाधिकारी वाराणसी ने पेश की मिसाल, टीबी ग्रसित बच्चे को लिया गोद

जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा द्वारा इंग्लिशिया लाइन, सिगरा के निवासी आयुष सिंह पुत्र अजय सिंह को गोद लिया गया है। टीबी से ग्रसित इस बच्चे को मंगलवार को उन्होंने स्वयं खाने पीने की चीजें बार्नवीटा, ड्रिंक्स, चाकलेट, बच्चों और बड़ों के लिए मास्क, सोप, सेनिटाइजर, ड्रेस आदि प्रदान किया

स्वतंत्र प्रभात वाराणसी

मनीष पांडेय

वाराणसी। देश के तेज़ तर्रार आईएएस ऑफिसर्स में से एक, जनपद के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मंगलवार को एक टीबी ग्रसित बच्चे को गोद लेकर समाज में मिसाल पेश की है। जिलाधिकारी ने बच्चे की समस्त ज़िम्मेदारियाँ निर्वहन करने का एलान किया है।
जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा द्वारा इंग्लिशिया लाइन, सिगरा के निवासी आयुष सिंह पुत्र अजय सिंह को गोद लिया गया है। टीबी से ग्रसित इस बच्चे को मंगलवार को उन्होंने स्वयं खाने पीने की चीजें बार्नवीटा, ड्रिंक्स, चाकलेट, बच्चों और बड़ों के लिए मास्क, सोप, सेनिटाइजर, ड्रेस आदि प्रदान किया।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बच्चे को आशीर्वाद देते हुए कहा कि मेहनत से पढ़ो आगे बढ़ो, खाने पीने की चीजें खत्म हो जायेंगी तो और मिलेंगी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel