वित्त विहीन विद्यालय प्रबंधक संघ ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित सौंपा ज्ञापन

ब्यूरो रिपोर्ट-जयदीप शुक्ला गोण्डा-उत्तर प्रदेश वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ गोण्डा द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन,गरीब एवं मध्यम वर्ग के बच्चों को कम शुल्क में बेहतर शिक्षा देने वाले निजी विद्यालयों के प्रबंधक एवं शिक्षकों की पीड़ा की तरह ध्यान आकृष्ट कराने के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी इंद्रजीत प्रजापति व जिलाधिकारी गोंडा/

ब्यूरो रिपोर्ट-जयदीप शुक्ला

गोण्डा-
उत्तर प्रदेश वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ गोण्डा द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन,गरीब एवं मध्यम वर्ग के बच्चों को कम शुल्क में बेहतर शिक्षा देने वाले निजी विद्यालयों के प्रबंधक एवं शिक्षकों की पीड़ा की तरह ध्यान आकृष्ट कराने के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी इंद्रजीत प्रजापति व जिलाधिकारी गोंडा/ नगर मजिस्ट्रेट बंदना त्रिवेदी को दिया गया।

कोरोना जैसी वैश्विक महामारी ने निजी विद्यालयों के प्रबंधक/ शिक्षक विद्यालय संचालन बंद होने से उनके आर्थिक जीविका पर संकट उत्पन्न हो गया है। काफी संख्या में नगर व ग्रामीण के प्रबंधकों व शिक्षकों ने कम शुल्क में बेहतर शिक्षा देने वाले निजी विद्यालयों को सरकार मानदेय प्रदान करें। और लॉकडाउन के दौरान विद्यालय भवन का किराया, विद्यालय द्वारा गाड़ियों की किस्त न भर पाने के कारण और भवन के निर्माण का ऋण, बिजली बिल, बैंकों से समय बढ़ाए जाने की मांग की। ज्ञापन देते समय प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल को गोण्डा पहुंचने पर प्रदेश संयोजक जिला अध्यक्ष फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया।

इस पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा हमारे निजी विद्यालयों के शिक्षक भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं उनके रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। प्रदेश सरकार उनका आर्थिक रूप से सहयोग करें। प्रदेश उपाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद मिश्र ने कहा, मुख्यमंत्री व प्रदेश सरकार के नेतृत्व में इस भयावह महामारी कोरोनावायरस( कोविड-19) के प्रकोप में भी उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भर होने का सफलतम प्रयास कर रहा है। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी रोकने पर प्रदेश सरकार को बधाई दी।प्रदेश संयोजक,सत्य प्रकाश गुप्त ने मान्यता के नियमों में 25 वर्ष की रजिस्टर्ड किरायानामा पर मान्यता लेने व नियमों का सरलीकरण होने पर प्रदेश सरकार को व शिक्षा मंत्री को हार्दिक बधाई दी।

जिलाअध्यक्ष, काशी प्रसाद ओझा ने जिले के प्रबंधकों का आह्वान किया कि वह (कोविड-19) कोरोना जैसी महामारी के लिए शिक्षक अपने-अपने गांव और नगर के लोगों को जागरुक करते रहें। जिससे इस इस करोना जैसी महामारी से देश व समाज मुक्त हो सके और सर्वप्रथम सभी नागरिक अपने आप को सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर अपने आप को सुरक्षित रखें और प्रत्येक घंटे बाहर निकलने पर अपने आप को सैनिटाइज करते रहें,

तभी समाज नगर व देश सुरक्षित होगा। नगर अध्यक्ष अमित वर्मा ने सभी विद्यालय के प्रबंधकों से एकजुट रहने की अपील की और संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया। छपिया के ब्लॉक अध्यक्ष ऐश्वर्य प्रियदर्शी गुप्त ने कहा की सरकार स्कूलों को खोलने में सहयोग करें जिससे हम निजी स्कूलों के प्रबंधक सोशल डिस्टेंसिंग के तहत विद्यालय खोलने व शिक्षण कार्य सुचारू रूप से सरकार से विद्यालय संचालन शुरू करने के लिए आह्वान किया।

इस अवसर पर डॉ अशोक शुक्ला जिला सलाहकार, नीलम प्रकाश पाठक जिला संयोजक, महेश गोस्वामी जिला उपाध्यक्ष,खेमचंद ब्लॉक अध्यक्ष पंडरी कृपाल, बाबूराम मौर्य ब्लॉक अध्यक्ष वजीरगंज, हनुमान प्रसाद जोशी नगर संरक्षक, अनुराग अग्निहोत्री, पंकज भारती, कौशल किशोर दीक्षित, राजीव त्रिपाठी,हरेंद्र जायसवाल, जिला महासचिव कृष्ण मोहन मिश्र, अरविंद कुमार पाण्डेय, डॉ अशोक शुक्ला जिला सलाहकार, उपस्थित रहे। प्रदेश अध्यक्ष ने कोरोना योद्धा के तहत समाज में योगदान करने वाले डॉ अशोक शुक्ला,नीलम प्रकाश पाठक, ऐश्वर्य प्रियदर्शी गुप्त, काशी प्रसाद ओझा,अमित वर्मा, खेमचंद को कोरोना योद्धा- प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel