
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया गया गुरूपूर्णिमा ।
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया गया गुरूपूर्णिमा । संतोष तिवारी (रिपोर्टर ) भदोही। गुरूपूर्णिमा के मौके पर रविवार को पूरे देश में गुरू, महात्माओं का पूजन का दौर चला। लेकिन इस बार एक बात हर जगह देखी गई कि सभी आश्रमों पर साधको की संख्या सीमित रही। वैसे सभी आश्रम के तरफ कोरोना महामारी को
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया गया गुरूपूर्णिमा ।
संतोष तिवारी (रिपोर्टर )
भदोही।
गुरूपूर्णिमा के मौके पर रविवार को पूरे देश में गुरू, महात्माओं का पूजन का दौर चला। लेकिन इस बार एक बात हर जगह देखी गई कि सभी आश्रमों पर साधको की संख्या सीमित रही।
वैसे सभी आश्रम के तरफ कोरोना महामारी को देखते हुए साधको को आश्रम में न आने का निर्देश जारी किया गया था। सेमराधनाथ में स्थित कल्पवृक्ष कुटी आश्रम में गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर कोरोना महामारी के मद्देनजर बाहर से आने वाले सभी शिष्यो पर पूरी रोक रही।
लेकिन आश्रम में रह रहे शिष्यों ने बडे ही श्रद्धा व भाव से आश्रम में गुरू पूर्णिमा का पर्व गुरू पूजन वंदन से किया। इस मौके सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान दिया गया। इस दौरान लोगो ने गुरू पूर्णिमा को एक अलग अंदाज से मनाने का अहसास किया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List