
दो वर्ष 8 माह 13वें दिन लगातार चल रहे वृक्षारोपण अभियान में आज भी पौधरोपण करते राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक अशोक ।
दो वर्ष 8 माह 13वें दिन लगातार चल रहे वृक्षारोपण अभियान में आज भी पौधरोपण करते राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक अशोक । ए •के • फरूखी (रिपोर्टर ) ज्ञानपुर, भदोही। पर्यावरण संरक्षण अभियान चलाकर दिनांक 10 अक्टूबर 2017से अनवरत पौधरोपण, वृक्षारोपण के क्रम में आज दिनांक 23.06.2020को वरिष्ठ समाजसेवी श्री श्यामधर उपाध्याय उर्फ गोपाल उपाध्याय जी
दो वर्ष 8 माह 13वें दिन लगातार चल रहे वृक्षारोपण अभियान में आज भी पौधरोपण करते राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक अशोक ।
ए •के • फरूखी (रिपोर्टर )
ज्ञानपुर, भदोही।
पर्यावरण संरक्षण अभियान चलाकर दिनांक 10 अक्टूबर 2017से अनवरत पौधरोपण, वृक्षारोपण के क्रम में आज दिनांक 23.06.2020को वरिष्ठ समाजसेवी श्री श्यामधर उपाध्याय उर्फ गोपाल उपाध्याय जी के आवास पर परिजात के वृक्ष का पौधरोपण किया गया।
पौधरोपण के पश्चात श्री श्याम धर उपाध्याय ने बताया कि हमारे पूर्वजों का शुरू से कहना था कि एक वृक्ष सौ पुत्रों के समान होता है इसके पीछे कई तर्क थे किन्तु आज की युवा पीढ़ी पर्यावरण को अनदेखा कर रहा है हमें अशोक कुमार गुप्ता जो विगत तीन वर्षों से बिना रूकें लगातार वृक्षारोपण कर रहे हैं, से सबक लेनी चाहिए।
जो प्रकृति के अस्तित्व को बचाने के लिए अकेले संघर्ष कर रहे हैं। अब हम सब की जिम्मेदारी है कि अशोक कुमार गुप्ता के इस पर्यावरण संरक्षण अभियान का हिस्सा बने। इस अवसर अधिवक्ता पंकज उपाध्याय, आशुतोष पटवा तथा प्रभात कुमार यादव उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List