.jpg)
चौरी की बेटी भी बनी करोना वारियर्स लोगो को बनाकर फ्री मे बांट रही मास्क ।
चौरी की बेटी भी बनी करोना वारियर्स लोगो को बनाकर फ्री मे बांट रही मास्क । संजय उपाध्याय( रिपोर्टर ) चौरी भदोही । कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए जहां एक तरफ सामाजिक संस्थाएं आगे आयी हैं। वही भारत की बेटियां भी कुछ कम नहीं है वह भी बढ़ चढ़ कर कोरोना से
चौरी की बेटी भी बनी करोना वारियर्स लोगो को बनाकर फ्री मे बांट रही मास्क ।
संजय उपाध्याय( रिपोर्टर )
चौरी भदोही । कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए जहां एक तरफ सामाजिक संस्थाएं आगे आयी हैं। वही भारत की बेटियां भी कुछ कम नहीं है वह भी बढ़ चढ़ कर कोरोना से लड़ने के लिये हिस्सा ले रही है । इसी क्रम में चौरी बाजार की बेटी जया विश्वकर्मा ने भी एक साहसिक कदम उठाया और अपने ही घर में मास्क का निर्माण करके अपने आसपास और ऐसे लोगों को मास्क का वितरण करने लगी जो पैसे के अभाव में मास्क नहीं खरीद सकते है जरूरतमंद लोग जो कि मास्क को खरीदने मे पूरी तरह असक्षम है । ,जहां लोगों के पास खाने को अन्न का दाना नहीं तो ऐसे लोग मास्क कहां से खरीदेंगे इनके बारे में विचार करते ही चौरी की बेटी ने अपने घर में मास्क बनाने का बीड़ा उठाया और चौरी बाजार के आसपास के क्षेत्रों में मास्क बनाकर वितरण किया फिलहाल चौरी कि बेटी जया विश्वकर्मा की आसपास के लोग भूरी – भूरी प्रशंसा कर रहे हैं । जया विश्वकर्मा अपने कालेज के समय स्काउट का प्रशिक्षण भी ले चुकी है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List