लाॅकडाऊन का सही से पालन हो इसके लिए सुरियावां पुलिस की सक्रियता सराहनीय।

लाॅकडाऊन का सही से पालन हो इसके लिए सुरियावां पुलिस की सक्रियता सराहनीय।

लाॅकडाऊन का सही से पालन हो इसके लिए सुरियावां पुलिस की सक्रियता सराहनीय। सरस राजपूत (रिपोर्टर ) सुरियावां भदोही। प्रदेश में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सरकार ने वाराणसी समेत आसपास 15 जिलों के हॉटस्पॉट को सील किये जाने की घोषणा से भदोही जिले की हर सीमा पर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी

लाॅकडाऊन का सही से पालन हो इसके लिए सुरियावां पुलिस की सक्रियता सराहनीय।

सरस राजपूत (रिपोर्टर )

सुरियावां भदोही। प्रदेश में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सरकार ने वाराणसी समेत आसपास 15 जिलों के हॉटस्पॉट को सील किये जाने की घोषणा से भदोही जिले की हर सीमा पर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी हैं। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह के निर्देश पर सुरियावां कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने चप्पे – चप्पे पर पुलिस का पहरा लगा दिया हैं। नगर क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस बराबर चक्रमण कर रही हैं।

लाॅकडाऊन का सही से पालन हो इसके लिए सुरियावां पुलिस की सक्रियता सराहनीय।

आज रविवार को वही प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह द्वारा सुरियावां, अभिया बॉर्डर पर लॉक डाउन ड्यूटी चेक करने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन व मास्क लगाने पर जोर देते हुए केवल उन्हीं लोगों को आने – जाने दिया गया जो किसी विशेष कार्य के लिए आ- जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पुलिस की सख्ती के चलते मार्गो पर सन्नाटा पसरा है। लाॅकडाऊन के दौरान जो लोग लॉकडाउन को तोड़ रहे हैं । सुरियावां पुलिस द्वारा उन पर सख्त कार्यवाही की जा रही हैं।

लाॅकडाऊन का सही से पालन हो इसके लिए सुरियावां पुलिस की सक्रियता सराहनीय।

बताते चले की सुरियावां कोतवाली पुलिस लाॅक डाऊन के पहले दिन से ही अनवरत अपने कार्यों से सुरियावां नगर क्षेत्र के लोगों के लिए काफी मददगार साबित हुई है। और सुरियावां कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह की सक्रियता और कार्यकुशलता इस समय काफी सराहनीय है। सुरियावां कोतवाली पुलिस जहां लाॅकडाऊन को सही से पालन कराने के लिए तटष्ठ है।

लाॅकडाऊन का सही से पालन हो इसके लिए सुरियावां पुलिस की सक्रियता सराहनीय।

वही जिले की कानून व्यवस्था और अपराध पर भी नजर लगाये हुए है। जनता के मन में इस समय सुरियावां कोतवाली पुलिस के प्रति काफी सकारात्मक भाव देखने को मिल रहा है। और बेशक पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले भर की पुलिस दिन-रात इस समय लोगों की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर काफी आगे है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel