
पलायन कर आ रहे लोगों की मदद में जुटे व्यापारी
संवाददाता -सुनील मिश्रा करनैलगंज,गोण्डा-महानगरों से अपने घरों को वापस लौट रहे भूखे प्यासे लोगों की मदद के लिए नगर के तमाम व्यापारियों ने आगे आकर उनके भोजन पानी की व्यवस्था संभाल ली है। कोरोना वायरस के चलते दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा आदि से पलायन कर अपने घरों को विभिन्न साधनों से लौट रहे भूखे प्यासे लोगों
संवाददाता -सुनील मिश्रा
करनैलगंज,गोण्डा-
महानगरों से अपने घरों को वापस लौट रहे भूखे प्यासे लोगों की मदद के लिए नगर के तमाम व्यापारियों ने आगे आकर उनके भोजन पानी की व्यवस्था संभाल ली है।
कोरोना वायरस के चलते दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा आदि से पलायन कर अपने घरों को विभिन्न साधनों से लौट रहे भूखे प्यासे लोगों को भोजन पानी उपलब्ध कराने के लिए नगर के व्यापारियों ने अपने हाथ खोल दिये हैं। गत दिवस की भांति सोमवार को भी सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश कुमार उर्फ पिंटू मिश्रा के नेतृत्व में सर्राफा व्यापारियों ने बस स्टेशन पर स्थित जय नारायण मौर्य के होटल पर पूड़ी सब्जी बनवा कर डिब्बों में पैक कर बस स्टेशन चौराहा एवं अस्पताल तिराहे पर बाहर से आ रहे लोगों में वितरित किया।
भोजन पैकेट के साथ पानी का पाउच भी दिया जा रहा था। इस मौके पर अरुण कुमार वैश्य, खुर्शीद आलम, सलीम सिद्दीकी, अरुण कुमार बाथम, मोहम्मद इश्तियाक उर्फ चांद, बद्री प्रसाद सर्राफ, पवन साहू, मुकेश साहू, रोमी कौशल, दिलीप पटवा, पंकज मौर्य आदि मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर अस्पताल तिराहे पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा तथा बाबा गंगाराम सेवा समिति के द्वारा यात्रियों को भोजन के पैकेट वितरित किये गये।
यहां डॉ० गुरमीत सिंह, हरजीत सिंह सलूजा, पृथीपाल सिंह उर्फ पाले, अमन सिंह, अमित कुमार सिंहानिया, अनिल कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे। नगर के कुछ व्यापारियों सुमित गुप्ता, मुकेश कुमार वैश्य, संजय यज्ञसेनी, रतन सोनी, कन्हैया लाल वर्मा आदि ने यात्रियों में लइया चना वितरित किया। संकट की इस घड़ी में व्यापारियों द्वारा किये जा रहे इन कार्यों की सर्वत्र सराहना की जा रही है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List