गोपीगंज में 150 गरीबों को बांटा गया भोजन।

गोपीगंज में 150 गरीबों को बांटा गया भोजन।

गोपीगंज में 150 गरीबों को बांटा गया भोजन। संतोष तिवारी (रिपोर्टर ) भदोही। गोपीगंज में लॉक डाउन के तीसरे दिन नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष श्रीकांत जायसवाल एवं मीडिया प्रभारी शुभम पाठक के नेतृत्व मे गरीब एवं जरुरतमंदों भोजन वितरित किया गया। बड़े शिव मंदिर पर पहुचे तमिलनाडु के तीर्थ यात्रियो समेत

गोपीगंज में 150 गरीबों को बांटा गया भोजन।

संतोष तिवारी (रिपोर्टर )

भदोही। गोपीगंज में लॉक डाउन के तीसरे दिन नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष श्रीकांत जायसवाल एवं मीडिया प्रभारी शुभम पाठक के नेतृत्व मे गरीब एवं जरुरतमंदों भोजन वितरित किया गया। बड़े शिव मंदिर पर पहुचे तमिलनाडु के तीर्थ यात्रियो समेत बनवासी बस्ती में भोजन पैकेट वितरित किया गया|उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नगर इकाई द्वारा लगभग डेढ़ सौ पैकेट भोजन की व्यवस्था की गई थी। गोपीगंज प्रभारी निरीक्षक कृष्णानन्द राय एवं क्षेत्राधिकारी कालू सिंह और चौकी इंचार्ज दयाशंकर ओझा के साथ निकले व्यापारी नेताओ ने जोगी वीर तालाब के पीछे बनवासी बस्ती, कठौता मोड़ बनवासी बस्ती , गोपीगंज बर्दवारी,बाबा बड़े शिव धाम मे तमिलनाड से आए हुए यात्रियों को भोजन की व्यवस्था करते हुए भोजन का पैकेट दिया गया। इसके पूर्व गुरुवार को बनवासी बस्ती में खाद्य सामग्री के साथ नगर मे सुरक्षा ड्यूटी में लगे पुलिस के जवानो को भी नाश्ता व मिष्ठान वितरित किया गया। व्यवस्था करने वालों में व्यापार मंडल के मिथिलेश अग्रहरि , बबलू गुप्ता, अमित जायसवाल, मोना जायसवाल आदि शामिल रहे। जिले में कई जगह पर समाजसेवियों द्वारा इस तरह का पुनीत कार्य चलवरहा है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel