बभनौटी में औराई कोतवाल ने असहाय और गरीबों को बांटी भोजन सामग्री।

बभनौटी में औराई कोतवाल ने असहाय और गरीबों को बांटी भोजन सामग्री।

भदोही। लॉकडाउन के बाद आम जनमानस को लॉकडाउन के चलते दैनिक जीवन यापन के लिए मूलभूत सुविधाओं का अभाव हो गया है। मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों के आगे रोजी रोटी का संकट आ पड़ा है। ऐसे में उनके लिए औराई पुलिस भगवान बनकर सामने आई है।शनिवार की सुबह कोतवाल औराई रामजी यादव को

भदोही। लॉकडाउन के बाद आम जनमानस को लॉकडाउन के चलते दैनिक जीवन यापन के लिए मूलभूत सुविधाओं का अभाव हो गया है। मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों के आगे रोजी रोटी का संकट आ पड़ा है। ऐसे में उनके लिए औराई पुलिस भगवान बनकर सामने आई है।शनिवार की सुबह कोतवाल औराई रामजी यादव को जैसे ही औराई थाना अन्तर्गत बभनौटी गांव के मलिन बस्ती में लोगों के भूखे होने की सूचना मिली

तो उन्होंने तत्काल भोजन सामग्री की व्यवस्था की। और खुद ही अपने हाथों से सभी को भोजन व सामान वितरित किया। कोतवाल औराई द्वारा मिली मदद के बाद लोग औराई पुलिस की जमकर तारीफ करते नजर आए। कोतवाल रामजी यादव ने लोगों से अपील की कि हम खुद ऐसी जगहें चिन्हित कर रहे हैं।जिससे सबकी मदद की जा सके।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel