कोरोना के खौफ से दूधियो ने दूध लेना किया बंद

कोरोना के खौफ से दूधियो ने दूध लेना किया बंद

कोरोना के खौफ से दूधियो ने दूध लेना किया बंद पशुपालक परेशान रोजी रोटी चलाना होगा मुश्किल अनिल कुमार (रिपोर्टर ) भदोही । गांवों में भी कोरोना वायरस का खौफ हावी हो गया है। गांवों में दूधियों ने आना बंद कर दिया है। गांवों में चल रही दूध डेयरियों ने अपने रेट गिरा दिए हैं।

कोरोना के खौफ से दूधियो ने दूध लेना किया बंद

पशुपालक परेशान रोजी रोटी चलाना होगा मुश्किल

अनिल कुमार (रिपोर्टर )

भदोही । गांवों में भी कोरोना वायरस का खौफ हावी हो गया है। गांवों में दूधियों ने आना बंद कर दिया है। गांवों में चल रही दूध डेयरियों ने अपने रेट गिरा दिए हैं। इससे गांवों में पशुपालकों में अफरातफरी है।गांवों में खेती किसानी के साथ किसानों की आमदनी का एक जरिया पशुपालन भी है। दूध बेचकर किसान अपनी रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करते हैं। गांवों में खुली डेयरियां या फिर दूधियों के हाथ दूध बिक्री कर किसान रुपये कमाते हैं। इधर, दिन-प्रतिदिन कोरोना की दहशत बढ़ने से दूधियों ने गांव आना बंद कर दिया है। इतना ही नहीं डेयरियों ने भी दूध के भाव घटा दिए हैं। क्षेत्र के गांवों में दूधिया ही सबसे ज्यादा हावी हैं। क्षेत्र का ज्यादातर दूध जिले के मार्केट में बिकता है। भदोही को लॉकडाउन करने से क्षेत्र के दूधियों ने बाहर जाना बंद कर दिया है। ऐसे में क्षेत्र में चल रही दो डेयरियों में से एक को कलेक्शन बंद करना पड़ा। दूसरी ने अपने रेट आठ से दस रुपये लीटर घटा दिए हैं। ऐसे में किसानों के सामने दूध बेचने की समस्या खड़ी हो गई है। भदोही में एक डेयरी चला रहे संचालक ने बताया कि कंपनी ने रेट आठ से दस रुपये घटा दिए हैं। दूधिया शिवगोपाल सिंह, संजय सिंह ने बताया कि गांवों में चालीस रुपये रेट का दूध खरीद रहे थे। भदोही बंदी के चलते मांग कमजोर है। रेट भी काफी कम हो गए हैं, इसीलिए कुछ समय के लिए दूध लेना बंद कर दिया है। किसान संजय सिंह ने बताया कि दोनों टाइम में बीस लीटर दूध होता है। दूधिया ने दूध लेने से फिलहाल मना कर दिया है। यह दूध कहां बेचा जाए क्षेत्र में ज्यादातर प्रतिष्ठान बंद है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel