अयोध्या की टॉप खबरे

अयोध्या  की टॉप खबरे

प्रगति रिर्पोट की मण्डलीय समीक्षा बैठक हुई अयोध्या ! मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल की अध्यक्षता में शासन के 71 महत्वपूर्ण प्राथमिक्ता कार्यक्रमो की माह फरवरी 2020 के प्रगति रिर्पोट की मण्डलीय समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष अयोध्या में 13 मार्च 2020 को पूर्वान्ह 10:30 बजे से आयोजित है जिसमें मण्डल के सभी जनपदो के जिलाधिकारी, मुख्य विकास

प्रगति रिर्पोट की मण्डलीय  समीक्षा बैठक हुई 

अयोध्या ! मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल की अध्यक्षता में शासन के 71 महत्वपूर्ण प्राथमिक्ता कार्यक्रमो की माह फरवरी 2020 के प्रगति रिर्पोट की मण्डलीय समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष अयोध्या में  13 मार्च 2020 को पूर्वान्ह 10:30 बजे से आयोजित है जिसमें मण्डल के सभी जनपदो के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित मण्डलीय अधिकारी उपस्थित होकर अपने विभाग की योजनाओ एवं प्रगति का प्रस्तुतीकरण करेंगे।

8 मार्च से 22 मार्च  तक ‘‘पोषण पखवाड़ा’’ मनाया जायेगा

अयोध्या  !जिलाधिकारी  अनुज कुमार झा ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में 08 मार्च से 22 मार्च 2020 तक ‘‘पोषण पखवाड़ा’’ मनाया जायेगा। उन्होंने इस पखवाड़े के दौरान पोषण से संबंधित जन आन्दोलन गतिविधियो का आयोजन वृहद स्तर पर किये जाने के निर्देश दिये है। पोषण पखवाड़े के दौरान जिलाधिकारी  अनुज कुमार झा ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो द्वारा गृह भ्रमण, सामुदायिक गतिविधियां, आशा द्वारा महिला बैठक तथा ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस के आयोजन पर फोकस करने के निर्देश दिये है। उन्होंने वंचित परिवारों तक पहुंच बनाने हेतु गांव की मैपिंग करने तथा सेवाओं से छूटे हुए लाभार्थियों को चिन्हित करते हुए उनकी सूची बनाने, पखवाड़े के दौरान इन परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर भ्रमण करने। 0 से 2 वर्ष के सभी बच्चों के घर पखवाड़े के दौरान शत-प्रतिशत भ्रमण करने, उन्होंने परिवार के वरिष्ठ सदस्य जैसे पुरुष, बुजुर्ग सदस्य माॅ, सास आदि सेे गृह भ्रमण के दौरान अवश्य संपर्क करने को कहा। उन्होंने ऊपरी आहार के गुणवत्ता तथा विविधता पर सामुदायिक बैठकों तथा गृह भ्रमण के दौरान फोकस। प्रत्येक गृह भ्रमण में ऊपरी आहार के बारे में जानकारी प्राप्त करने हेतु  पद्धति अर्थात (सुनो),(समझो),(सलाह देना)  को उपयोग में लाना और वास्तविक स्थिति के आधार पर परामर्श देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आंगनबाड़ी तथा आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिये है कि पखवाड़े के दौरान फोकस परामर्श पर होना चाहिए ना कि मात्र गतिविधियों के आयोजन पर।

विद्यालय से आवेदन प्राप्त कर 9 तक अनिवार्य रूप से जमा कर

अयोध्या !शासन  के दिये गये निर्देश के क्रम में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बरवा मसौधा एवं हाजीपुर बरसेण्डी (सी0बी0एस0ई0 बोर्ड नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त) में कक्षा 6, 7, 8, 9, एवं 11 तथा मऊ घनश्यामपर में कक्षा 6.7.8 एवं 9 में रिक्त स्थानो पर प्रवेश हेत निःशुल्क आवेदन पत्र वितरित किया जा रहा है। इच्छुक अभिभावक  28 से 7 तक सम्बन्धित विद्यालय से आवेदन प्राप्त कर 9 तक अनिवार्य रूप से जमा कर दें।उक्त जानकारी देते हुए अमित कुमार सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित यह विद्यालय पूर्णतः राजकीय व निःशुल्क आवासीय विद्यालय है। विद्यालय मे सत्र 2019-20 के लिए कक्षा 6, 7, 8, 9 व 11 में प्रवेश होने है। विद्यालय मे शहरी क्षेत्र के 56640 रू0 व ग्रामीण क्षेत्र के 46080 रू0 तक आय के अभिभावको के पाल्य संस्था मे प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते है। विद्यालय मे शिक्षा, पाठयक्रम सामग्री, भोजन, वस्त्र, आवासीय सुविधा पूर्णतः निःशुल्क है। विद्यालय मे 60 प्रतिशत अनुसूचित जाति, 25 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग तथा 15 प्रतिशत सामान्य वर्ग के छात्रों को प्रवेश दिये जाते है। आवेदन फार्म विद्यालय के कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस मे प्राप्त एवं जमा कर सकते है। आवेदन पत्र के साथ आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड गतवर्ष के परीक्षा परिणाम का अंक पत्र, 5 फोटो संलग्न कर जमा करना आवश्यक है। इसके संबंध में अधिक जानकारी के लिए विद्यालय में संपर्क कर सकते है। 

कोतवाली बीकपुर में  पीस कमेटी की हुई  बैठक

अयोध्या!  आगामी होली के त्यौहार को देखते हुए पुलिस और प्रशासन द्वारा क्षेत्र में शांति और सौहार्द कायम रखने के लिए स्थानों पर पीस कमेटियों की बैठक शुरू कर दिया है । बीकापुर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जयेंद्र कुमार एवं सीओ वीरेंद्र विक्रम ने आज कोतवाली बीकपुर में किया पीस कमेटी की बैठक।बैठक में सभी लोगों को शांति और सौहार्द के साथ होली का त्यौहार मनाने की अपील किया है जॉइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ पुलिस अभियान चलाकर चिन्हित स्थानों पर उपाधियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी उन्होंने लोगों से अपील किया कि त्यौहार प्रेम और आपसी सौहार्द के साथ मनाने पर सामाजिकता और भाईचारा और कायम रहे। इस बैठक मे  बीकपुर इंस्पेक्टर नितीश श्रीवास्तव ने कहा कि त्यौहार को आपसी भाई चारे से मनाया जाय यदि किसी के द्वारा अराजकता किया गया तो उसके साथ शासन प्रशासन सख्ती से निपटेगा।

पुलिस गिरफ्त अभियुक्त अश्लील संगीत बजा रहे डि.जे. पर की गयी कार्यवाही, तीन लोगो को किया गिरफ्तार, 

अयोध्या ! एसएसपी आशीष तिवारी के दिशा निर्देशन में अपराध तथा अपराधियो के रोकथाम तथा आगामी त्यौहार होली के  मददेनजर चलाये जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान कैलकेवटहिया  में   अभियुक्तगण द्वारा बिना अनुमति  के  डीजे का संचालन करना तथा डीजे पर अत्यधिक तेज आवाज में अश्लील गाना बजाने के सम्बन्ध में 9 अदद साउण्ड बाक्स,  दो अदद जनरेटर,  दो अदद मियुजिक प्लेयर ,चार अदद एलईडी लाईट व एक अदद पिकप गाडी  अन्तर्गत धारा 7/8 ध्वनि प्रदूषण अधिनिय,15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम व धारा 290/294 आईपीसी  व 207 एमवी एक्ट के  साथ गिरफ्तार किया गया।  थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 134/2020 धारा  7/8 ध्वनि प्रदूषण अधिनियम व 15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम व 290/294 आईपीसी विरुद्ध अभियुक्तगण  सनी कनौजिया पुत्र सुरेन्द्र कनौजिया , दूधनाथ निषाद पुत्र सालिक राम निषाद , राम कुमार पुत्र भवानीफेर है!गिरफ्तार करने वाली टीम मारकण्डेय सिंह थानाध्यक्ष थाना पूराकलन्दर उपनिरीक्षक सुरेश कुमार गुप्ता  थाना पूराकलन्दर का0  वीरेन्द्र कुमार यादव थाना पूराकलन्दर थे!

बीट सिपाही आपराधियो पर रख रहे है नजर : एसएसपी

अयोध्या!  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा शुरू किये गये बीट सिस्टम प्रणाली के अन्तर्गत नकबजनी, चोरी ,लूट ,डकैती, वाहन चोरी करने वाले अपराधियों के “एक अपराधी,एक सिपाही” दबिश अभियान के द्वारा  हर अपराधी पर रखी जा रही है नजर समस्त थानों के नकबजनी, चोरी ,लूट ,डकैती, वाहन चोरी करने वाले ऐसे अपराधी जिनके द्वारा अपराध कारित करने की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता है तथा वर्तमान समय में जमानत पर है, उनकी सूची शाखा डीसीआरबी में उपलब्ध अभिलेख की सहायत से तैयार की गयी है, जिनकी निगरानी के उददेश्य से एक आरक्षी एक अपराधी योजना को लागू किया गया है। एसएसपी  के निर्देशन में बेहतर पुलिसिंग के तहत अपराधियों को उनके ग्राम/कस्बा (बीट क्षेत्र) के आधार पर आरक्षीगण में वितरण किया गया है। जिसके अन्तर्गत प्रत्येक आरक्षीगणों को एक-एक अपराधी की निगरानी हेतु नामित किया गया है,

जो कि उस अपराधी की अपने क्षेत्र में की जाने वाली सम्पूर्ण अपराधिक गतिविधि की निरगरानी करते रहेगें। आरक्षी द्वारा अपराधी के घरवालों से उसकी जानकारी लेना, उसके हालपता के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे, उसके सहयोगीयों से उसके बारे में जानकारी प्राप्त करना, मित्रों से उसकी गतिविधि के बारें में व उसके छुपने वाले स्थानों की जानकारी रखेगें। इस योजना से उस अपराधी द्वारा किसी भी अपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले ही आरक्षी द्वारा उसकी सूचना अपने उच्चाधिकारीयों/अपने थाना को दी जा सकेगी एवं घटना कारित करने से पहले ही रोका जा सकेगा। नकबजनी, चोरी ,लूट ,डकैती, वाहन चोरी करने वाले अपराधियों के पुनः सत्यापन हेतु चलाए गए अभियान की थाना वार प्रगति  सम्पूर्ण योग तस्दीक = 510 – 398 तस्दीक %=78.0 3 जनपद के समस्त थानों के नकबजनी, चोरी ,लूट ,डकैती, वाहन चोरी करने वाले ऐसे अपराधी जो वर्तमान समय में जमानत पर है,ऐसे जनपद में कुल 510 अपराधियों की लिस्ट जनपद अपराध रिकार्ड शाखा से प्राप्त करके “एक अपराधी,एक सिपाही” अभियान के अन्तर्गत अभी तक 398 अपराधियों का सत्यापन किया जा चुका है एवं आगे भी तेजी से बचे हुए अपराधियों का सत्यापन किया जा रहा है ताकि उस अपराधी द्वारा किसी भी अपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले ही आरक्षी द्वारा उसकी सूचना अपने उच्चाधिकारीयों/अपने थाना को दी जा सकेगी एवं घटना कारित करने से पहले ही रोका जा सकेगा।

अतिथियो का स्वागत करते संयुक्त तत्वाधान में राम विषय पर 4 मार्च से 6 तक कार्यक्रम का  हुआ  उद्धाटन 

भगवान राम को समझने के लिए अयोध्या को समझना चाहिए:नृत्य गोपालदास 

अयोध्या ! संस्कार भारती डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ललित कला अकादमी नई दिल्ली एवं अयोध्या संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में राम विषय पर 4 मार्च से 6 मार्च 2020 तक चलने वाले का 4 मार्च 2000 30 को उद्घाटन किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन गोवा के पूर्व राज्यपाल मृदुला सिन्हा अध्यक्ष श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र के महान उत्तर प्रदेश के नीलकंठ  तिवारी संरक्षक संस्कार भारती के बाबा योगेंद्र जी महामंत्री श्री राम जन्म राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के चंपत राय रिसीवर सदस्य राम जन्मभूमि क्षेत्र के लिए नरेंद्र मोहन मिश्र सदस्य महान जिनेंद्र सदस्य मिश्रा वरिष्ठ साहित्यकार चिंतक नरेंद्र कोहली कार्यक्रम की संयोजिका मालिनी अवस्थी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मनोज दीक्षित मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन  किया

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र के महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि भगवान राम को समझने के लिए अयोध्या को समझना चाहिए अयोध्या विश्व की सबसे पहली प्रधान नगरी मध्य प्रदेश की दिशा में अयोध्या नगरी के रूप में अयोध्या गोवा की पूर्व राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने कहा कि राम के बारे में विस्तार से जानना आवश्यक है राम की कहानियां जो दादा दादी से सुनी गई वे लोग के राम राम का कद इतना ऊंचा है कि उन्हें भारत की सीमा नहीं बांधा जा विश्व का जनमानस राम का अंगीकृत किया बालक के जन्म पर भी राम का गायन किया जाता है इससे स्पष्ट होता है कि वे देश के कण-कण में राम है लोग केवल भारत ही नहीं यह एक विस्तृत आयाम लोक में राम  उन्होंने कहा कि वर्तमान ने दादा नानी का स्थान रिक्त हो रहा है! फिर कहानियां कौन सुनाएगा भारत के बेटे बेटियां में राम और सीता का अंश विद्यमान है हमारे राम कहीं भी किसी से कम नहीं है

सांस्कृतिक विकास मंत्री नीलकंठ तिवारी ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की परिकल्पना अयोध्या से परीक्षित रामराज्य की रूपरेखा वर्तमान संदर्भ में सबसे अधिक संगीत शासन प्रणाली के लिए मानी जाती है वरिष्ठ साहित्यकार एवं चिंतक नरेंद्र कोहली ने कहा श्री राम की परंपराओं एवं प्रश्न आते हैं इसमें तुलसीदास और बाल्मीकि रामायण का वर्णन तुलसीदास राम एवं अन्य विद्वानों के महामंत्री चंपत राय चंपत राय ने कहा कि 1528 के बाद से राम जन्मभूमि का संघर्ष अनवर चलता रहा लोक कला और लेखन से आज हमारे बीच विमान विद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर मनोज दीक्षित ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि श्री राम   शोध पीठ में राम के विभिन्न चित्रों का चित्रण राष्ट्रीय ललित कला की कलाकारों द्वारा किया जा रहा है प्रभु राम मूल रूप से साकार हो सभी संभावनाओं को साकार करना होगा कार्यक्रम के पूर्व कर्नाटक के कलाकारों द्वारा यक्षगान प्रस्तुति एवं राजस्थान के मेवाती युसूफ खान का समूह द्वारा राम के भजन की लोक संस्कृति के तहत वाहनों की प्रस्तुति अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजिका मालिनी अवस्थी अवध विवि विद्यालय कुलपति मनोज दीक्षित ने अतिथियों उसको कुछ-कुछ एवं अंग वस्त्र भेंट किया गया इस अवसर पर विभिन्न प्रांतों से आए प्रतिनिधियों व अन्य उपस्थित रहे! 

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, अंतरराष्ट्रीय विश्व बंधुत्व एवं भाईचारा तथा राष्ट्र की एकता अखंडता बनाए रखने के लिए दृढ़ संकल्पित

 अयोध्या!   मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, अंतरराष्ट्रीय विश्व बंधुत्व एवं भाईचारा तथा राष्ट्र की एकता अखंडता बनाए रखने के लिए दृढ़ संकल्पित मंच संरक्षक डॉक्टर इंद्रेश कुमार राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मार्गदर्शन अनुसार ठाकुर राजा रईस अवध क्षेत्र प्रभारी मुस्लिम राष्ट्रीय मंच व राष्ट्रीय संयोजक सुननी सोशल फोरम के नेतृत्व में अयोध्या जी की पावन धरती पर राष्ट्रीयता की भावना से ओतप्रोत लगभग 50 से अधिक  मौलानाओं का एक प्रतिनिधि मंडल आ रहा है सर्वप्रथम भगवान श्री राम जन्म भूमि का दर्शन तदुपरांत वैष्णो कुलभूषण महंत नित्य गोपाल दास जी का आशीर्वाद उसी कड़ी में निर्मोही अखाड़े के महंत दिनेंद्र दास जी का आशीर्वाद लेते हुए आदरणीय चंपत राय जी विश्व हिंदू परिषद कथा राजा बिमलेंद्र मोहन मिश्र अयोध्या जी , डॉ अनिल मिश्रा जी प्रांत कारवां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अलावा ट्रस्ट से जुड़े सभी लोगों को को सम्मानित करेगा

वही मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी जी को जो भाईचारे और राम कार्य में सहयोग देने के लिए भी सम्मानित किया जाएगा मंच का कहना है कि हम अपने नवी भगवान राम के का कार्य में सहयोग में करने वाले उन सभी लोगों का सम्मान करते हैं क्योंकि भगवान राम हमारे नबी हैं आज मुस्लिम समाज बहुत खुशी जाहिर कर रहा है क्योंकि अयोध्या जी में हमारे नबी का भव्य राम मंदिर निर्माण हो रहा है मुस्लिम राष्ट्रीय मंच भारत सरकार के साथ-साथ मंच के संरक्षक डॉक्टर इंद्रेश कुमार जी को भी बहुत-बहुत धन्यवाद देता है  क्योंकि जिनके अथक प्रयास से आपसी  भाईचारा बना है और देश उन्नति कर रहा है अयोध्या की धरती पर उनके स्वागत के लिए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के हाजी सईद अहमद सैयद गुलाम अशरफ तिरंगा हाउस मंजूर अहमद, ताहा ,काशिफ शेख मोनू मिर्जा शबाना खान वकील हसन अनवर खान मोहम्मद अरशद अरबीना खान जमशेद खान  कौसर आरा शकीला खान नाजवानों आदि राष्ट्रीयता की भावना से ओतप्रोत सहयोगी लोग उपस्थित रहेंगे        

होली पर पेयजल सफाई व्यवस्था के साथ ही  प्रकाश की व्यवस्था दुरुस्त रखने के कड़े निर्देश : ईओ

गोसाईगंज /अयोध्या। होली के त्योहार को मद्देनजर रखते नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी आलोक कुमार नगर पंचायत कर्मियों को पेयजल और सफाई व्यवस्था के साथ ही प्रकाश की व्यवस्था दुरुस्त रखने के कड़े निर्देश दिये हैं।उन्होंने नगर पंचायत कर्मियों के साथ गलियों और नालियों की निरीक्षण कर सफाई व प्रकाश जल आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण में कई जगह खामियां मिलीं। इस पर उन्होंने रोष जताते हुए सफाई कर्मचारियों की जमकर क्लास ली और चेतावनी दी कि यदि व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो कार्रवाई की जाएगी।

संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की  मौत  मिल्कीपुर/अयोध्या। इनायतनगर थाने के हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम आदिलपुर मजरे विश्राम अहिर के पुरवा निवासी राम कृपाल यादव की पुत्री माधुरी (20)की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।   ग्रमीणों के अनुसार बुधवार की सुबह युवती का पिता राम कृपाल यादव अयोध्या(फैजाबाद) शहर जाने की तैयारी कर रहा था और उसकी माँ खेत गई थी।तभी माधुरी घर के छत में लगे छज्जे के कुण्डे़ में रस्सी के सहारे लटक गई।हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैशादी में गायब हुई बाइक अयोध्या। बीकापुर  कोतवाली क्षेत्र के  चांदपुर में  रिश्तेदार के यहां 27फरवरी को लड़की की शादी में  आए  बनकटवा इछौरी  निवासी मंसाराम वर्मा पुत्र राजाराम की हीरो हौंडा स्प्लेंडर गाड़ी संख्या up42n4629 गायब गई। खोजबीन करने के बाद नहीं मिली तो बीकापुर कोतवाली में लिखित प्रार्थना पत्र देकर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करा कर कार्यवाही करने मांग की है।

10 भाजपा नेताओं को नगर निगम में नामित पार्षद बनाया गया अयोध्या। प्रदेश सरकार के द्वारा 10 भाजपा नेताओं को नगर निगम में नामित पार्षद बनाया गया है। नामित पार्षदों को महापौर ऋषिकेश उपाध्याय व महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने बधाई दी है। नामित पार्षदों में महिला मोर्चा की पूर्व उपाध्यक्ष बिन्दू सिंह, देवकाली के प्रधान मनोज श्रीवास्तव, महानगर के महामंत्री रामकुमार सिंह राजू, विद्यार्थी परिषद के पूर्व  नगर मंत्री व युवा मोर्चा के पूर्व नगर अध्यक्ष आशीष सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष संजय शुक्ला, पूर्व सभासद सरदार अजीत सिंह, महिला मोर्चा महानगर अध्यक्ष रीना द्विवेदी, पूर्व नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा रमाकांत पाण्डेय, रंजीत सोनकर, मयाराम वर्मा शामिल है। नये नामित पार्षद आशीष सिंह का भाजपा नेताओं ने सिविल लाईन में स्वागत किया। स्वागत करने वालों में भाजपा नेता इन्द्रभान सिंह, रणधीर सिंह डब्लू, दिवाकर सिंह, राजेश सिंह, डा अंशुमान मित्रा, प्रमोद मौर्या, श्रीकृष्ण आदि शामिल रहे। 

श्रद्धांजलि देते लोग हिंदू महासभा ने संत प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

अयाेध्या! अखिल भारत हिन्दूमहासभा संत प्रकाेष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बाबा कृष्णमाेहन दास काे 11वीं पुण्यतिथि पर शिद्दत से याद किया गया। इस माैके पर रामनगरी के रामघाट स्थित उनके आश्रम चन्द्रद्वितेश्वर नाथ महादेव मठ पर बुधवार काे सन्ताें व हिन्दू महासभाईयाें ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर साकेतवासी महन्त के शिष्य महन्त रवीन्द्र दास ने कहाकि उनके गुरू अप्रतिम प्रतिभा के धनी संत थे।

उन्होंने अयाेध्यानगरी में इतने विशाल आश्रम की स्थापना किया। आज भी देश-विदेश में उनके कराेड़ाें अनुयायी हैं। जाे समय-समय पर रामनगरी आकर पूर्वाचार्य महन्त काे नमन करते हैं। हिन्दूमहासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पाण्डेय एडवोकेट ने कहाकि बाबा कृष्णमाेहन दास ने महासभा के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने संगठन से बड़े-बड़े सन्त-धर्माचार्याें काे जाेड़ा। आज उन्हीं की देन है कि संगठन मजबूती के साथ खड़ा हुआ है। हिन्दू महासभा के प्रति उनके किए गए याेगदान काे कभी भुलाया नही जा सकता है। हिन्दूमहासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष महन्त रामलाेचन शरण शास्त्री उर्फ राजन बाबा ने कहाकि बाबा कृष्णमाेहन दास महाराज बारे में जितना कहा वह कम ही है।

वह साधुता की मिशाल थे। सरलता ताे उनमें देखते ही झलकती थी। उन्हीं की प्रेरणा से ही मैं हिन्दूमहासभा से जुड़ा। पुण्यतिथि पर विशाल भण्डारे का आयाेजन हुआ, जिसमें सन्ताें व भक्ताें ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर संतो के मध्य हिंदू महासभा के कलैंडरो का वितरण भी किया गया इस माैके पर मुख्य रूप से महन्त कमलादास रामायणी, महन्त राममिलन दास, नन्दराम दास, रामायणी रामदास दयालु, ब्रजनन्दन सिंह उर्फ गुरूजी, शशिकुमार सिंह, जितेन्द्र गिरि, नवीन दूबे, हीरामणि पांडेय, अजय शुक्ला ,हेश्वर सिंह, मदन यादव, संगीतकार कमलेश साैरभ, आचार्य करूणानिधान, आचार्य लल्लन तिवारी, गणेश शर्मा, चन्द्रहास दीक्षित आदि उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel