अमेठी पुलिस ने चोरी के खुलासे मे मारी हेट्रिक , माल के साथ अभियुक्त हुए गिरफ्तार

अमेठी पुलिस ने चोरी के खुलासे मे मारी हेट्रिक , माल के साथ अभियुक्त हुए गिरफ्तार

अमेठी। जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की पुलिस अधीक्षक डॉ0 ख्याति गर्ग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत अमेठी थाना प्रभारी श्याम सुन्दर ने हाल ही मे हुई चोरियों मे कार्यावाही करने मे सफलता पाई है। एएसपी ने बताया की प्रभारी थाना अमेठी हमराह के साथ धम्मौर रोड बेनीपुर तिराहे पर

अमेठी।  जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की पुलिस अधीक्षक डॉ0 ख्याति गर्ग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत अमेठी थाना प्रभारी श्याम सुन्दर ने हाल ही मे हुई चोरियों मे कार्यावाही करने मे सफलता पाई है।

                      एएसपी ने बताया की प्रभारी थाना अमेठी हमराह के साथ धम्मौर रोड बेनीपुर तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे कि एक मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति धम्मौर की  तरफ से आते दिखाई दिये। जिन्हे रोकने का प्रयास किया गया तो गाड़ी  मोडकर भागने लगे जिन्हे घेर कर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए समय 9:30 बजे दिन में पकड़ लिया गया। पूछने पर एक ने अपना नाम 1.मो0 अजीम पुत्र मो0 मुईन नि0 नार्मल चौराहा लाला का पुरवा कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर बताया जिसकी तलासी से एक बिस्कुट पीली धातु, एक कान का टप्स, तीन नाक की कील पीली धातु, टूटे हुए तीन टुकड़े पीली धातु व चोरी के रू0 15,000 नगद। 2.दूसरे ने अपना नाम मो0 आदिल पुत्र मो0 इबरार नि0 राहुल चौराहा के आगे डीभा कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर, जिसकी तलाशी से झुमकी दो खण्डो वाली दो, एक अंगूठी लेडीज, 1 चैन पीली धातु व चोरी के रू0 14,000 नगद तथा 3.तीसरे ने अपना नाम मोनू पुत्र फूलचन्द नि0 पंजाबी कालोनी शाहगंज बांस मण्डी कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर बताया जिसके कब्जे से 2 जेन्टस अंगूठी 2 कान के टप्स व 2 झुमकी पीली धातु व चोरी के रू0 14,000 नगद बरामद हुआ। पूछताछ में बताये कि दिनांक 14/15.1.2020 की रात्रि टिकरी चौराहे के पास रेडीमेड की दुकान का ताला तोड़कर, दिनांक 18/19.01.2020 की रात्रि न्यू कालोनी बिरहिमपुर में बन्द घर में ताला तोड़कर चोरी किया था तथा दिनांक 21/22.02.2020 की रात्रि अन्तू रोड कस्बा अमेठी में एक घर में चोरी करना बताया।

                       पुलिस द्वारा सम्बन्धित मु0अ0सं0 मे कार्यवाही कर जेल भेजा गया।

                       गिरफ्तारी करने वाली टीम मे प्रभारी निरीक्षक श्याम सुन्दर थाना अमेठी के साथ उ0नि0 वृजभूषण पाठक,  उ0नि0 मदनपाल, कां0 पंकज वर्मा,  म0उ0नि0 मंजीत सिंह शामिल रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel