
सूफिया ने एकता और भाईचारा का संदेश देने के लिए अपनी सवर्णिम चतुर्भुज दौड की प्रारम्भ ।
सूफिया ने एकता और भाईचारा का संदेश देने के लिए अपनी सवर्णिम चतुर्भुज दौड की प्रारम्भ । संतोष तिवारी (रिपोर्टर ) गोपीगंज भदोही । समाज में आज ऐसे लोग है जो केवल अपनी राजनीति चमकाने और स्वार्थ के चक्कर में देश को बांटने से कुरेज नही कर रहे है। वही समाज में ऐसे भी लोग
सूफिया ने एकता और भाईचारा का संदेश देने के लिए अपनी सवर्णिम चतुर्भुज दौड की प्रारम्भ ।
संतोष तिवारी (रिपोर्टर )
गोपीगंज भदोही । समाज में आज ऐसे लोग है जो केवल अपनी राजनीति चमकाने और स्वार्थ के चक्कर में देश को बांटने से कुरेज नही कर रहे है। वही समाज में ऐसे भी लोग है जो अपने जज्बा और काबिलियत से देश की एकता अखंडता और भाईचारा कायम रखने के लिए नित नये प्रयोग करके देश को संदेश देते है। एक ऐसा ही नजारा शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग गोपीगंज में देखा गया जब राजस्थान के अजमेर जिले की रहने वाली सूफिया नामक धावक भारत में एकता और भाईचारा का संदेश देने के लिए 8 फरवरी से सवर्णिम चतुर्भुज दौड के माध्यम से दिल्ली से अपनी दौड प्रारम्भ की है। सूफिया दिल्ली से कोलकाता, कोलकाता से चेन्नई, चेन्नई से मुम्बई और मुम्बई से दिल्ली पहुंचकर अपनी सद्रभावना दौड समाप्त करेगी। सूफिया यह पूरी दौड 150 दिनों में 6000 किमी दौडकर पूरा करेगी। सूफिया प्रतिदिन 50 किमी की दौड लगाती है। सूफिया के साथ दो सहयोगी भी है। जो उसके साथ है। सूफिया के इस सद्भावना दौड की बात सुनकर अपने बेटी के स्वागत के लिए लोग लालायित रहते है और स्वागत भी करते है। सूफिया ने बताया कि इस दौड का उद्देश्य यह है कि देश भर में भाईचारा अंर एकता कायम रहे। जिससे भारत देश विश्व में अपनी खास पहचान बनाये रखने में कायम रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List