
बी.एस.एन.एल.कम्पनी का कमाल ना टेलीफोन ना कनेक्शन आ गया बिल
बी.एस.एन.एल.कम्पनी का कमाल ना टेलीफोन ना कनेक्शन आ गया बिल जहानाबाद/फतेहपुर इस समय बी एस एन एल दूरभाष कंपनी वसूली अभियान के तहत नोटिस के ऊपर नोटिस जारी कर रही है चाहे कनेक्शन हो या फिर ना हो जिससे बगैर कनेक्शन वाले पीड़ित नजर आ रहे हैं ताजा मामला थाना क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर के
बी.एस.एन.एल.कम्पनी का कमाल ना टेलीफोन ना कनेक्शन आ गया बिल
जहानाबाद/फतेहपुर
इस समय बी एस एन एल दूरभाष कंपनी वसूली अभियान के तहत नोटिस के ऊपर नोटिस जारी कर रही है चाहे कनेक्शन हो या फिर ना हो जिससे बगैर कनेक्शन वाले पीड़ित नजर आ रहे हैं ताजा मामला थाना क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर के रहने वाले सरकार आलम का है पीड़ित ने बताया कि जब से हमारा जन्म हुआ है तब से आज तक मैंने कोई भी बी एस एन एल दूरभाष कंपनी का लैंडलाइन टेलिफोन कनेक्शन नहीं लिया है फिर भी पता नहीं किस कारण बस बी एस एन एल कंपनी ने ₹3770 का बिल मेरे घर में भेज दिया और कोई भी जांच नहीं किया है जिस कारण नोटिस के ऊपर नोटिस मेरे खिलाफ कंपनी जारी कर रही है पीड़ित व्यक्ति ने इस मामले की सूचना जिला प्रबंधक बीएसएनएल जनपद फतेहपुर को अवगत भी कराया है कि महोदय जांच कर पीड़ित व्यक्ति को भी अवगत कराएं पीड़ित व्यक्ति ने हमारे संवाददाता को बताया कि बीएसएनएल कंपनी नोटिस के उपर नोटिस जारी कर रही है अगर हमारी कोई सुनवाई नहीं होगी तो यह मामला लोक अदालत दीवानी न्यायालय फतेहपुर में दायर किया जाएगा और बताया कि मैं और मेरा परिवार बेहद गरीब है आज तक मैंने किसी भी कंपनी का लैंडलाइन टेलिफोन का कनेक्शन नहीं लिया है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List