पीआरबी पुलिस की क्षेत्र में हो रही सराहना

पीआरबी पुलिस की क्षेत्र में हो रही सराहना

प्राप्त सूचना पर पीआरवी द्वारा तत्काल इवेन्ट बनवाकर त्वरित कार्यवाही


स्वतंत्र प्रभात-

कुशीनगर, उप्र।

नरवल में गेस्ट हाउस निमार्ण में ठेकेदार पर धोखाधड़ी का आरोप Read More नरवल में गेस्ट हाउस निमार्ण में ठेकेदार पर धोखाधड़ी का आरोप

जिले के थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्रान्तर्गत एक राहगीर कालर द्वारा बीते शुक्रवार की शाम 5 बजे कोटवा बाजार से सूचना दिया गया कि 02 मोटर साइकिल का आपस में एक्सीडेन्ट हुआ है जिसमें एक व्यक्ति का पैर टूट गया है।

साहू राठौर मोदी एकता मंच ने वैवाहिक बर वधू परिचय सम्मेलन आयोजित किया जुटी भीड़  Read More साहू राठौर मोदी एकता मंच ने वैवाहिक बर वधू परिचय सम्मेलन आयोजित किया जुटी भीड़ 

प्राप्त सूचना पर पीआरवी द्वारा तत्काल इवेन्ट बनवाकर त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल पर पहुँच कर घायल व्यक्तियों को अपने पीआरवी से दवा-इलाज हेतु सीएचसी कोटवा पहुंचाया कर दवा इलाज कराते हुए घायलों के परिजनों को जरिये दूरभाष सूचित किया गया। पीआरवी के इस कार्य की आम जनमानस में भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। जिसमें कमांडर बाबूलाल चौहान सब कमांडर अमित मोदनवाल पायलट पारितोष तिवारी की टीम शामिल रही।

विकास को समर्पित विधायक सुरेश पासी क्षेत्र वासियों को मिली विकास की बड़ी सौगात  Read More विकास को समर्पित विधायक सुरेश पासी क्षेत्र वासियों को मिली विकास की बड़ी सौगात 

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel