
सिटी फारेस्ट के लिये बेशकीमती कब्जा मुक्त करायी 3 हेक्टेयर जमीन
अलीगढ़। गत दिनों मण्डलायुक्त जीएस प्रियदर्शी द्वारा वर्तमान वृक्षारोपण के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण कराने एवं सिटी फारेस्ट डवलप करने के दिशा निर्देशों के क्रम मंे नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल के निर्देशों पर नगर निगम की राजस्व टीम द्वारा बड़ी कार्यवाई करते हुये कयामपुर में लगभग 1 अरब 33 करोड़ की लगभग 3
अलीगढ़। गत दिनों मण्डलायुक्त जीएस प्रियदर्शी द्वारा वर्तमान वृक्षारोपण के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण कराने एवं सिटी फारेस्ट डवलप करने के दिशा निर्देशों के क्रम मंे नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल के निर्देशों पर नगर निगम की राजस्व टीम द्वारा बड़ी कार्यवाई करते हुये कयामपुर में लगभग 1 अरब 33 करोड़ की लगभग 3 हेक्टेयर ग्राम सभा की भूमि से अवैध अतिक्रमण और बाउण्ड्री वाल का ध्वस्त कर कब्जा मुक्त करा दिया है।
-
sarkarijameen ko karaya kabjamukt
मण्डलायुक्त के निर्देशों पर शहर मे सिटी फारेस्ट डवलप करने के लिये प्रयासरत नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल को असदपुर कयाम गाटा संख्या 177 व गाटा सं0 183 पर अवैध अतिक्रमण की सूचना हुयी सूचना पर तत्काल कार्यवाई कराते हुये मौके पर सहायक नगर आयुक्त राज बहादुर सिंह के नेतृत्व में सहायक नगर आयुक्त रोहित सिंह, सम्पत्ति लिपिक विजय गुप्ता अवर अभियन्ता संजय कुमार की टीम ने गाटा संख्या 177 पर 17770 वर्गमीटर तथा गांटा संख्या 183 10600 कुल भूमि 28370 को पर कार्यवाई करते हुये अवैध बाउण्ड्री आदि को तोड़कर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है।
नगर आयुक्त ने बताया कि इस भूमि पर सिटी फारेस्ट बनाये जाने की तत्काल कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश अधीनस्थों को दिये गये है।


About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

Comment List