सामुदायिक किचेन में कुकिंग क्षमता बढ़ाई जाए-नोडल अधिकारी

सामुदायिक किचेन में कुकिंग क्षमता बढ़ाई जाए-नोडल अधिकारी

कुकिंग क्षमता बढ़ने से जरूरत मंदों को मिलेगा भरपेट -नोडल अधिकारी सामुदायिक किचेन का नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण महोबा- कोरोना महामारी के दृष्टिगत शासन द्वारा नामित जनपद के नोडल अधिकारी राहुल सिंह, आई ए एस, अपर आयुक्त , खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन , उ0प्र0 लखनऊ ने नगर निकाय चरखारी, कबरई ,महोबा एवं कुलपहाड़

कुकिंग क्षमता बढ़ने से जरूरत मंदों को मिलेगा भरपेट -नोडल अधिकारी

सामुदायिक किचेन का नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण

महोबा-

 कोरोना महामारी के दृष्टिगत शासन द्वारा नामित जनपद के नोडल अधिकारी राहुल सिंह, आई ए एस, अपर आयुक्त , खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन , उ0प्र0 लखनऊ ने नगर निकाय चरखारी, कबरई ,महोबा एवं कुलपहाड़ एवं तहसील कुलपहाड़ द्वारा संचालित सामुदायिक किचेन एवं निजी संस्थाओं द्वारा संचालित मोदी रसोई चरखारी व रोटी बैंक मिल्कीपुरा  तथा बाहर से आये लोगों के लिए कुलपहाड़ के जनतंत्र इंटर कॉलेज में बनाये गए आश्रय स्थल आदि का निरीक्षण किया।       

नोडल अधिकारी ने इस दौरान सभी किचेन संचालकों को निर्देश दिए कि जरूरत के हिसाब से कुकिंग क्षमता बढ़ायी जाय ताकि जरूरतमंद लोगों को 12 बजे से पहले अनिवार्य रूप से भोजन मिल जाये।उन्होंने कहा कि सभी किचेन संचालक भोजन की गुणवत्ता का ध्यान रखें तथा लोगों को भरपेट भोजन दें।उन्होंने यह भी कहा कि भोजन वितरण करते समय सोशल डिस्टेंसिन्ग का अवश्य ध्यान रखें। 

    नोडल अधिकारी ने कुलपहाड़ तहसील के आश्रय स्थल जनतंत्र इंटर कॉलेज के निरीक्षण के दौरान कहा कि शौचालय की नियमित साफ सफ़ाई की जाये तथा क्वारन्टीन लोगों को समय से भरपेट भोजन दिया जाए।इस दौरान उन्होंने बेघर एवं निराश्रित लोगों को राहत सामग्री का वितरण किया तथा तहसील स्तर पर जनसहयोग के माध्यम से जनहित में किये जा रहे प्रयासों की सराहना व्यक्त की।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel