आंगनबाड़ी केन्द्रों पर होगा 25 अगस्त 2022 को पोषण पाठशाला कार्यक्रम

आंगनबाड़ी केन्द्रों पर होगा 25 अगस्त 2022 को पोषण पाठशाला कार्यक्रम

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विभाग से मिले स्मार्टफोन के जरिए कार्यक्रम से जुडे़गी। इसके साथ ही केन्द्रों पर पंजीेकृत गर्भवती महिलाएं एवं धात्री महिलाएं एवं उनके परिवार के सदस्य भी इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे


स्वतंत्र प्रभात 

उन्नाव जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बाताया कि जनपद उन्नाव के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जनमानस एवं लाभार्थियों को विभागीय स्तर से दी जाने वाले सेवाओं पोषण प्रबन्धक कुपोषण से बचने के उपाय समेत मुख्य थीम ”सही समय में ऊपरी आहार की शुरुआत” विषय पर जागरुक करने के लिये सभी केन्द्रों पर पोषण पाठशाला का आयोजन 25 अगस्त 2022 को दोपहर 11 से 01 के बीच एन. आई. सी में वेब कास्टिंग के माध्यम से वीडियो कान्फ्रेसिंग से किया जायेगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि पोषण पाठशाला में विभागीय अधिकारियों के अलावा विभिन्न विषय के विशेषज्ञों के माध्यम से स्तनपान के महत्व समेत विभिन्न विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की जायेगी। पोषण पाठशाला कार्यक्रम में जनपद के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों से लाभार्थियों के द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर विषयों के विशेषज्ञों द्वारा दिया जायेगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि विभाग स्तर से तैयारी करने के लिए सभी क्षेत्रीय मुख्य सेविकाएं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मिनी कार्यकर्ता को भी वेब लिंक https://webcast.gov.in/up/icds से जुड़ने का निर्देश दे दिया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विभाग से मिले स्मार्टफोन के जरिए कार्यक्रम से जुडे़गी। इसके साथ ही केन्द्रों पर पंजीेकृत गर्भवती महिलाएं एवं धात्री महिलाएं एवं उनके परिवार के सदस्य भी इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel