भारत से इंडिया इंडिया से भारत की ओर विषयक शैक्षिक संगोष्ठी का हुआ आयोजन

भारत से इंडिया इंडिया से भारत की ओर विषयक शैक्षिक संगोष्ठी का हुआ आयोजन

शिक्षकों ने संगोष्ठी में रखे मूल विषय तथा विचार


स्वतंत्र प्रभात

गोंडा जनपद मुख्यालय में बहु प्रतिष्ठित संस्थान सरस्वती विद्या मंदिर के पावन प्रांगण में *भारत से इंडिया-इंडिया से भारत की ओर* विषयक शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ  गोण्डा की तरफ से किया गया| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एल. बी. एस. पी. जी. काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. आर. के. पाण्डेय , मुख्य वक्ता के दायित्व का निर्वहन कर रहे भूगोल विभागाध्यक्ष डा. रंजन शर्मा ,  अध्यक्ष के रूप में मंडल अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ रामानन्द तिवारी , मंडलीय महामंत्री गजाधर सिंह एवं प्रदेश प्रवक्ता रा०शै०महासंघ उप्र  विरेंद्र मिश्रा  का पाथेय सभा को प्राप्त हुआ शैक्षिक संगोष्ठी में जिले के विभिन्न शिक्षा क्षेत्रों के पदाधिकारियों के साथ सैकड़ों अध्यापकों ने हिस्सा लिया| मुख्य वक्ता के रूप में डा. रंजन शर्मा  ने अपने उद्बोधन में सबसे पहले संगोष्ठी में उपस्थित शिक्षकों से संगोष्ठी के मूल विषय पर अपने विचार रखने के लिए आमंत्रित किया जिसमें रुपईडीह ब्लॉक अध्यक्ष सूर्य मणि पाण्डेय, मनकापुर ब्लॉक अध्यक्ष सुनीत शुक्ल, पंड़री कृपाल ब्लॉक अध्यक्ष सुश्री अरूणिमा शाही,

छपिया ब्लॉक अध्यक्ष जगन्नाथ त्रिपाठी, सुनील कुमार जायसवाल, राकेश शुक्ल, सुनील वर्मा सहित तमाम वक्ताओं ने अपना विचार प्रस्तुत किया| सभी के वक्तव्य को समेकित करते हुए  डा. शर्मा ने लोगों को गुलामी की मानशिकता से  हट कर देश को अपना मानने के लिए प्रेरित किया, अपनी सनातन संस्कृति पौराणिक धरोहर, भाषा, संस्कार, वैदिक ज्ञान, खगोलीय ज्ञान को जानने और उसे उन्नत बनाये रखने के लिए संकल्पित होने के लिए कहा|कार्यक्रम का संचालन रा०शै०महासंघ गोण्डा के जिला संगठन मंत्री हंसराज वर्मा ने किया| कार्यक्रम का समापन जिला अध्यक्ष विरेंद्र मिश्रा ने मंचस्थ अतिथियों एवं दूर दराज से पधारे शिक्षकों का आभार ज्ञापित कर किया| इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महामंत्री अवधेश सिंह, जिला कार्यकारी अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष सुनीता गुप्ता,शैलेन्द्र सिंह, जिला मीडिया प्रभारी आनन्द सिंह सह मीडिया प्रभारी राजकुमार करोरिया, सत्यम श्रीवास्तव, ब्लॉक अध्यक्ष कटरा बाजार दीपक श्रीवास्तव, बेलसर सत्यव्रत वर्मा, इंटियाथोक डा. रामराज, शमरूननिशा, संगीता सिंह, किरन त्रिपाठी, अभय सिंह, बृजेश कुमार, जिला मंत्री गुलाम नबी, अनवर अली सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे|

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel