डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने सीओ हंडिया, एसओ उतरांव पर केस दर्ज़ करने का दिया आदेश

डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने सीओ हंडिया, एसओ उतरांव पर केस दर्ज़ करने का दिया आदेश

रिपोर्ट दर्ज़ न करने की बरती थी लापरवाही


 

स्वतंत्र प्रभात।

प्रयागराज  घटना होने के बाद प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज न करना और किसी प्रकार की कोई भी विधिक कार्रवाई न करने पर प्रयागराज जिला न्यायालय ने पुलिस पर सख्त कार्रवाई की है। जिला न्यायालय ने क्षेत्राधिकारी हंडिया और थाना प्रभारी उतरांव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि विवाद के संदर्भ में पुलिस की ओर से दंड प्रक्रिया संहिता के प्रावधानों के अनुरूप कार्रवाई नहीं की गई।विधिक प्रावधानों तथा अनुदेशों का प्रथम दृष्टया उल्लंघन भी किया गया।मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हरेंद्र नाथ ने ग्राम डुडुआ थाना उतरांव की रहने वाली दुर्गावती की ओर से दंड प्रक्रिया की धारा 156 (3) के तहत प्रस्तुत अर्जी

को सुनने के बाद सीओ और थाना प्रभारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश पारित किया। उतरांव के डुडुआ निवासी दुर्गावती ने न्यायालय में अर्जी देकर आरोप लगाया था कि 15 नवंबर 2018 को पड़ोस के कुछ लोगों ने घर के सामने खाली पड़ी जमीन पर जबरन कब्जा करके दीवार बनाने लगे।विरोध करने पर घर में घुसकर मारापीटा और घर का सामान बाहर फेंक दिया। पुत्री के साथ अश्लील हरकतें करने लगे। शोरगुल करने पर भीड़ जमा होते ही जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024