गोरखा भर्ती पर नेपाल को जल्द ही लेना होगा निर्णय, नहीं तो भारत उठायेगा सख्त कदम

गोरखा भर्ती पर नेपाल को जल्द ही लेना होगा निर्णय, नहीं तो भारत उठायेगा सख्त कदम

गोरखा भर्ती पर नेपाल को जल्द ही लेना होगा निर्णय, नहीं तो भारत उठायेगा सख्त कदम


स्वतंत्र प्रभात 
इंडियन आर्मी में अग्निपथ योजना के तहत गोरखा भर्ती पर मामला दिन प्रतिदिन फंसता ही नजर आ रहा है. एक ओर नेपाल ने साफ कर दिया है कि जब तक नयी सरकार का गठन नहीं होता है, तबतक इसपर फैसला नहीं लिया जाएगा. दूसरी ओर अगर तुरंत इस पर फैसला नहीं लिया गया, तो भारत नेपाली सैनिकों की भर्ती से पीछे हटने का फैसला ले सकता है.

नेपाल का कहना है, गोरखा भर्ती पर अभी कोई भी फैसला तत्काल नहीं ले सकते है 
नेपाल ने गुरुवार को कहा कि भारतीय सेना में अग्निपथ योजना के तहत गोरखा भर्ती के संबंध में फैसला 20 नवंबर को आम चुनाव के बाद नव-निर्वाचित सरकार करेगी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सेवा लाम्साल ने काठमांडू में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारतीय सेना में अल्पकालिक भर्ती के संबंध में तत्काल फैसला लिए जाने की संभावना बहुत ही कम है.

नेपाल से सैनिकों की भर्ती को पीछे हटाने का फैसला कर सकता है: भारत
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की यह टिप्पणी मीडिया में आयी उन खबरों पर प्रतिक्रिया है जिसमें भारतीय सेना के प्रमुख जनरल मनोज पांडेय के हवाले से कहा गया है कि अगर नेपाल इस संबंध में जल्दी फैसला नहीं लेता है तो अग्निपथ योजना के तहत मौजूदा भर्तियों में भारत को नेपाल से सैनिकों की भर्ती से पीछे हटने का फैसला मजबूरन लेना पड़ेगा। 

अगस्त में 24 तारिख से शुरू होनी थी। गोरखा अग्निवीरों की भर्ती
जनरल पांडेय पिछले ही सप्ताह नेपाल यात्रा पर आए थे और अपने समकक्ष सहित हिमालयी देश के शीर्ष नेतृत्व से मिले थे. भारतीय सेना की अल्पकालीक भर्ती योजना अग्निपथ के तहत गोरखा भर्ती 24 अगस्त से शुरू होनी थी. हालांकि, नेपाल के अनुरोध पर इसे आगे बढ़ा दिया गया है.
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel