केरल के लॉटरी विजेता के पीछे पड़ी लोगों की भीड़, घर में रहना हुआ दुसुआर

केरल के लॉटरी विजेता के पीछे पड़ी लोगों की भीड़, घर में रहना हुआ दुसुआर

केरल के लॉटरी विजेता के पीछे पड़ी लोगों की भीड़, घर में रहना हुआ दुसुआर


स्वतंत्र प्रभात 

केरल में 25 करोड़ रुपये की लॉटरी जीतकर रातोंरात अमीर बने ऑटोरिक्शा चालक अनूप के लिए अलादीन का यह चिराग अब गले की फांस बन गया है। केरल में तिरुवनंतपुरम के रहने वाले अनूप ने 18 सितंबर को 25 करोड़ रुपये की ओणम बंपर लॉटरी जीती थी। इससे पहले उनकी मलेशिया जाकर रसोइए के तौर पर काम करने की योजना थी।

अनूप ने हाल में फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड कर कहा कि उन्हें अपना घर छोड़ना पड़ा है क्योंकि दूरदराज के इलाकों से भी लोग उनसे वित्तीय मदद मांगने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग उनके पीछे पड़ गए हैं जबकि वे उन्हें बता चुके हैं कि उन्हें अभी लॉटरी की रकम नहीं मिली है।

वीडियो में परेशान अनूप को यह कहते हुए सुना गया, ‘‘मुझे घर बदलते रहना होगा। मैं अपने रिश्तेदार के घर गया था और वहां ठहरा था लेकिन किसी तरह लोगों ने वह जगह भी ढूंढ निकाली और वहां आ गए। अब मैं अपने घर आ गया हूं क्योंकि मेरे बच्चे की तबीयत ठीक नहीं है। मैं अपने बच्चे को अस्पताल नहीं ले जा सकता हूं क्योंकि लोग आकर मुझसे मदद मांग रहे हैं। मुझे कोई पैसा भी नहीं मिला है।

Delhi Mumbai Expressway:  दिल्ली-NCR में ये जमीनें बन जाएंगी सोना, बन रहा ये एक्सप्रेसवे  Read More Delhi Mumbai Expressway: दिल्ली-NCR में ये जमीनें बन जाएंगी सोना, बन रहा ये एक्सप्रेसवे

उन्होंने कहा कि जब उन्हें लॉटरी के बारे में पता चला था तो वह बहुत खुश थे लेकिन अब हालात बदल गए हैं और वह अपने घर में भी नहीं रह पा रहे हैं। अनूप ने कहा कि उनके पड़ोसी भी अब परेशान हो गए हैं क्योंकि मदद मांगने के लिए विभिन्न स्थानों से आ रहे लोग आसपास के मकानों या इलाकों के पास घूम रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने बच्चे से मिलने भी नहीं आ सकता। अभी मुझे लग रहा है कि मुझे प्रथम पुरस्कार नहीं जीतना चाहिए था। दूसरा या तीसरा पुरस्कार ही काफी होता।तिरुवनंतपुरम के समीप श्रीवरहम के रहने वाले अनूप ने 17 सितंबर को विजयी टिकट ‘टीजे 750605’ खरीदा था।

Gold Silver Price: सोना-चांदी के भाव में आई तेजी, देखें आज के ताजा रेट्स Read More Gold Silver Price: सोना-चांदी के भाव में आई तेजी, देखें आज के ताजा रेट्स

अनूप को कर कटौती के बाद संभवत करीब 15 करोड़ रुपये मिलेंगे।
 

Toll Tax: टोल सिस्टम में बड़ा बदलाव, अब इस तरह होगा भुगतान  Read More Toll Tax: टोल सिस्टम में बड़ा बदलाव, अब इस तरह होगा भुगतान

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel