ज्ञानवापी पर हाईकोर्ट में सुनवाई टली।

ज्ञानवापी पर हाईकोर्ट में सुनवाई टली।



स्वतंत्र प्रभात
प्रयागराज।

 वाराणसी के ज्ञानवापी विवाद से जुड़े मामले में बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी। जस्टिस प्रकाश पाडिया की बेंच न बैठने से सुनवाई नहीं हो सकी। अब अगले ह़फ्ते इस मामले में हाईकोर्ट सुनवाई कर सकता है। 31 साल पुराने इस मुकदमे की सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट में हो सकती है या नहीं यही तय होना है।

वाराणसी कोर्ट के एएसआई सर्वेक्षण आदेश को याचिका में चुनौती दी गई थी। ज्ञानवापी को लेकर 31 साल पहले 1991 में वाराणसी की जिला अदालत में मुकदमा दाखिल किया गया था। अब इलाहाबाद हाईकोर्ट को यह तय करना है कि 1991 में वाराणसी जिला अदालत में दायर याचिका पर सुनवाई हो सकती है या नहीं।

इस याचिका में ज्ञानवापी मस्जिद के स्थान पर विश्वेश्वर महादेव का मंदिर होने का दावा किया गया था। हिंदू पक्ष की दलीलें पूरी होने के बाद आज हाईकोर्ट यूपी सरकार का पक्ष सुनेगी। इससे पहले यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अधिवक्ता पुनीत गुप्ता ने भी ज्ञानवापी मस्जिद की तरफ से अपना पक्ष रखा था।
 
 

About The Author: Swatantra Prabhat