बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा प्री प्राइमरी शिक्षा हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा प्री प्राइमरी शिक्षा हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
देवा बाराबंकी।

खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्री प्राइमरी एवं प्राइमरी कक्षाओं में बच्चों के समुचित विकास के लिए प्राथमिक शिक्षा विभाग एवं बाल विकास परियोजना द्वारा संयुक्त रूप से प्रयास किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया । विशिष्ट अतिथि बाल विकास परियोजना अधिकारी देवा विमला शर्मा ने आँगन बाड़ी कायकत्रियों की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की । इस अवसर पर एआरपी कमलेश वर्मा और मनोज श्रीवास्तव द्वारा पी पी टी का प्रदर्शन करते हुए प्री प्राइमरी एवं प्राइमरी में हो रही नवाचारी गतिविधियां को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया गया ।
मंच संचालन अपर्णा शर्मा व सीमा सावलानी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।आंगनबाड़ी प्रशिक्षिका श्रीमती ज्योति मौर्या ,संगीता वर्मा तथा राम रानी द्वारा 3 से 6 वर्ष के बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा तथा गतिविधि आधारित शिक्षा पर चर्चा की गई ।
Read More FasTag Annual Pass: वाहन चालकों के लिए खुशखबरी, अब बिना रुकावट साल भर करें 200 टोल क्रॉसिंगइस अवसर पर प्रदीप मिश्रा ,अशोक वर्मा ,विकास वर्मा, नीरज श्रीवास्तव, रति सिंह,आभा प्रजापति , विजय प्रताप सिंह,( पर्यावरण प्रेमी)कंचन गुप्ता, अंजना मिश्रा ,ओम प्रकाश यादव ,मो० इस्माइल आदि लोग मौजूद रहे।

Comment List