
विधुत विभाग के संविदा कर्मी कार्य पर लौटे,मिला बकाया
विधुत विभाग के संविदा कर्मी कार्य पर लौटे,मिला बकाया
स्वतंत्र प्रभात
संजय द्विवेदी।
मेजा प्रयागराज।
धरनारत विद्युत कर्मचारियों का बकाया मानदेय मिलने के पश्चात संबिदा कर्मियों का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार आंदोलन समाप्त हो गया। श्रमिकों का एक माह का बकाया राशि बिजली विभाग की ओर से शनिवार को उनके खाते में पहुंचा गया।
इसकी सूचना मिलते ही कर्मचारियों ने आंदोलन वापस ले लिया। विद्युत विभाग संविदा कर्मी नेता एससी बहादुर ने कर्मचारियों से कहा कि सभी श्रमिक अपने बिजली उपकेंद्र पर सुचारू रूप से कार्य करने में जुट जाएं। बता दें कि जनवरी फरवरी माह का ईपीएफ के बकाए को लेकर श्रमिकों ने एक दिन पहले पांच मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की धमकी दी थी।
उक्त संबंध मे राकेश तिवारी ने बताया कि शनिवार को सभी संविदा कर्मियों का पेमेंट हो गया जिससे संविदा कर्मचारियों ने काम पर लौट आए हैं। उन्होंने बताया कि होली से पहले दूसरा पेमेंट भी कर्मचारियों के खाते में आ जाएगा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List