102 इंफेंट्री बटालियन टीए पंजाब के पूर्व सैनिकों ने मनाया 55 वां रेजिंग डे

102 इंफेंट्री बटालियन टीए पंजाब के पूर्व सैनिकों ने मनाया 55 वां रेजिंग डे

102 इंफेंट्री बटालियन टीए पंजाब के पूर्व सैनिकों ने मनाया 55 वां रेजिंग डे


भगवत कौशिक।

भिवानी - स्थानीय हांसी रोड़ स्थित गौशाला परिसर में102 इंफेंट्री  बटालियन टीए पंजाब से सेवानिवृत नायक संजय कुमार की देखरेख में 102 इंफेंट्री बटालियन टीए पंजाब  के पूर्व सैनिकों ने 55 वां रेजिंग डे मनाया।

 कार्यक्रम में गौरक्षा दल के जिला प्रधान एवं गौ सेवक संजय परमार, रक्तवीर राजेश डुडेजा ऑल हरियाणा दिव्यांग अधिकार संघर्ष समिति के जिला प्रधान बहादुर सिंह सैनी, किरण वेल्फेयर सोसायटी की अध्यक्ष अंशु जांगड़ा, समाजसेवी करनैल सिंह बागड़ी, समाजसेवी धर्मबीर नागर, सफाईकर्मचारी प्रधान रमेश, प्रधान सुरेश, रक्तवीर मनीष वर्मा समेत अन्य गौरक्षकों ने शिकरत कर पूर्व सैनिकों को फुलमालाऐं पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका मान बढ़ाया। 

कार्यक्रम में सभी ने अपने कार्यकाल के दौरान बिताए समय को याद किया और एक-दूसरे को किस्से सुनाए। पुरानी यादें ताजा करते हुए नायक संजय कुमार ने बताया कि 11 मार्च 1968 को कर्नल बीएस सिंधू की अध्यक्षता में 102 इंफेंट्री बटालियन टीए पंजाब का जन्म हुआ। इसकी लगभग 32 यूनिट आज सक्रीय हैं। 2017 में गोल्डन जुबली मनाई गई और आज 55 वां जन्मदिन पूर्व सैनिक साथियों के साथ मिलकर मनाया। 

कार्यक्रम के दौरान कोरोना महामारी में अपनी अहम भुमिका निभाने वाले सफाई कर्मचारी रमेश व सुरेश, रक्तदाता राजेश  डूडेजा व अंशु जांगड़ा, समाजसेवा में अपना अहम योगदान देने वाले कैनेल बागड़ी व धर्मबीर नागर को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में श्रीनिवास, महिपाल, विरेन्द्र, धर्मबीर, सुदेश तिगड़ाना आदि ने अपनी यादों को ताजा किया। नायक संजय कुमार ने सभी सदस्यों का आभार जताया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel