
ग्रामीण अंचल में भी धूमधाम से मनाया गया देश का 73 वां गणतन्त्र दिवस।
ग्रामीण अंचल में भी धूमधाम से मनाया गया देश का 73 वां गणतन्त्र दिवस।
बुधवार को शहरों की तरह ग्रामीण क्षेत्र में भी बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ गणतन्त्र दिवस समारोह मनाया गया।विद्यालयों,मदरसों व पंचायत भवनों सहित बैंकों तथा सरकारी और गैरसरकारी निजी संस्थानों में तिरंगा झंडा फहराया गया। जहांगीराबाद स्थित श्री राम मनोहर श्रीवास्तव स्मारक विद्यालय में प्रबंधक विजय श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। राष्टगान हुआ।इस मौके पर प्रधानाध्यापक अशोक श्रीवास्तव सहित समस्त शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे। जिला सहकारी बैंक में संचालक डा० इसरार अली उर्फ(मुन्ना)की उपस्थिति में शाखा प्रबंधक अरविन्द कुमार ने ध्वज फहराया।
इस दौरान बैंक कर्मचारियों के अलावा मो०अहमद व मो० फैय्याज सहित कई नागरिक उपस्थित रहे।इसी प्रकार आदर्श राम स्वरूप विद्यालय इण्टर कालेज में प्रधानाचार्य रामसिंह वर्मा ने ध्वजारोहण किया।इसके अलावा पंचायत भवन ,खादी ग्रामोद्योग भवन,मदरसा इस्लामिया कन्जुल उलूम, प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय सहित कई विद्यालयों और मदरसों में तिरंगा ध्वज फहराया गया तथा राष्ट्रगान गाया गया साथ ही विविध कार्यक्रमों का भी आयोजन और मिष्ठान वितरण हुआ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List