सुमंगल सेवा संस्थान एवं लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में 1000 सूर्य नमस्कार कर मनाया 73 वा गणतंत्र दिवस

सुमंगल सेवा संस्थान एवं लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में 1000 सूर्य नमस्कार कर मनाया 73 वा गणतंत्र दिवस

सुमंगल सेवा संस्थान एवं लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में 1000 सूर्य नमस्कार कर मनाया 73 वा गणतंत्र दिवस


स्थानीय समाजसेवी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान एवं लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में 73 वे गणतंत्र दिवस पर 1000 सूर्य नमस्कार का आयोजन रखा गया । संस्थान के संस्थापक सदस्य अमित काबरा ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के आव्हान पर देश भर मे आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है और इसी क्रम मे देश के 73 वे गणतंत्र दिवस को आर सी व्यास काॅलोनी स्थित शिवाजी पार्क मे सभी सदस्यो द्वारा 1000 सूर्य नमस्कार कर मनाया गया ।
इस अवसर पर लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी के संस्थापक लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि कोई भी देश और समाज तभी स्वस्थ रह सकता है जब उस देश के लोग स्वस्थ हो और उसी शारीरिक स्वस्थता के लिए अपने दैनिक जीवन मे नियमित योग अपनाना लाभप्रद है। 
 योगाचार्य डाॅक्टर उमा शंकर शर्मा द्वारा उपस्थित 33 साधकों को सूर्य नमस्कार की विभिन्न मुद्राओं के बारे मे जानकारी देने के साथ ही उनके लाभ के बारे मे बताया गया जिसके अनुसार उपस्थित सभी 33 साधकों द्वारा कुल 1000 सूर्य नमस्कार किए गए। 
उक्त आयोजन मे संस्थान के रामचंद्र मूंदडा, लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी की गंगा सुवालका, रिमझीम राठौड़, अंजलि छिपा, टीना कुमावत, शीतल राजपूत, पायल राठौड़ के साथ ही क्रिडा भारती प्रांत सहयोग सचिव एवं सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य श्री महावीर प्रसाद आर्य, क्रिडा भारती चित्तोड प्रांत उपाध्यक्ष श्री मदन जी माली, अधिवक्ता मुकेश शर्मा, हितैन्द्र सोमानी ,प्रशांत छाजेड सहित अनेक सदस्यो एवं स्थानीय निवासियों द्वारा सहयोग किया गया।
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024