
3037 करोड़ की लागत से 146 किमी लंबे चार राष्ट्रीय राजमार्गों का परिवहन राज्यमंत्री के द्वारा किया गया लोकार्पण
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा 3037 करोड़ की लागत से 146 किमी लंबे चार राष्ट्रीय राजमार्गों का लोकार्पण किया गया
हलिया। राष्ट्रीय राजमार्ग टेंगरा मोड़ से लेकर भैसोड पहाड़ तक परिवहन राज्यमंत्री नितिन गडकरी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा 3037 करोड़ की लागत से 146 किमी लंबे चार राष्ट्रीय राजमार्गों का लोकार्पण किया गया केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंच से कहा कि विंध्यवासिनी की धरती पर आगमन का मौका मिला है हम हाथ जोड़कर उनकी प्रार्थना करता हूं यूपी धनवान प्रदेश है लेकिन यूपी गरीब क्यों है सड़कों के निर्माण का श्रेय केवल आम जनता का है आमजन की बदौलत हमारी सरकार आई है इसलिए परिवर्तन हुआ है मोदी जी का सपना था कि अविरल निर्मल गंगा रहे वह आज पूरा हो रहा है
जलमार्ग का भी विस्तार हो रहा है 40 रिवर पोर्ट बन रहे हैं कहां की अगली बार हम जब भी दिल्ली से मिर्जापुर आएंगे तो सी शिप में ही बैठकर मिर्जापुर आऊंगा योगी के बिना यूपी में कोई काम पूरा नहीं हो सकता सडके बनने से ही यात्रा तय करने में कम समय लग रहा है फिर से योगी की सरकार बनाओ हम आठ लाख करोड़ की सड़कें बनाएंगे लेकिन डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए आपको ताकत लगानी पड़ेगी कभी वह हाई स्पीड से दौड़ेगी आज एन एचएआई ट्रिपल रेटिंग है हमारे पास पैसों की कोई कमी नहीं है योगी ने यूपी की तस्वीर बदल दी है
योगी को यूपी भूल नहीं सकता आप ने सुशासन की स्थापना की है आज फिर दोहराया कि आज तक हमने किसी ठेकेदार से माल पानी नहीं लिया और ना ही उनको हमारे दरवाजे तक आना पड़ा आज हम फिर कहते हैं कि ठेकेदारों से सड़क नहीं बनी तो बुलडोजर चलेगा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंच से कहे की विकास का कोई विकल्प नहीं हो सकता चाहे कोई व्यक्ति हो उनके जीवन में खुशहाली लाने तो विकास जरूर है यही अंतर है 2014 के पहले चेहरा देखकर काम होता था विकास में भेदभाव होता था उनका परिवार ही देश था परिवार ही राष्ट था जब सोच परिवार की होगी राष्ट्र तो पिछड़ जाएगा
कोरोना का नया ब्रिगेड आया है पता लगा है कि जो बाइक सीन लिया उनका कुछ नहीं बिगड़ेगा जो लोग बाइक सीन का विरोध करते हैं उनका क्या होगा जो वैक्सीन का विरोध करते थे उनका विरोध करेंगे यह मोदी और योगी की वैक्सीन ही बचाएगा परिवार के हाथों गिरवी रख दी जाती थी सभी वसूली में निकल जाते थे अब कोई भेदभाव नहीं होता है
सभी को सम्मान भाव से मिलेगा कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों ने भाषण सुनने के बाद बाहर निकले तो बसपा और सपा का गुण गाना शुरू कर दिया लोगों ने कहा कि सड़क से हम लोगों का पेट नहीं भरेगा आगे महंगाई की स्थिति में तेजी से बढ़ रही है कि गरीब जूता नहीं पाएगा जिससे गरीब लोग बसपा व सपा को याद करने लगे जनता का कहना है कि हम लोगों को टोल टैक्स का टैक्स देंगे पेट्रोल का कीमत बड़ेगा और अर्थव्यवस्था बिगड़ेगा आगे हम लोग अपने मन से ही सरकार बनाने का काम करेगे इस मौके पर उपस्थित बीजेपी के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे जिला अधिकारी मिर्जापुर प्रवीण कुमार सीडीओ मिर्जापुर सहित जिले की फोर्स मौजूद रहीं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List