७३वां गणतंत्र दिवस महापर्व पर दिखी गांव से लेकर शहर में देश प्रेम की धूम

७३वां गणतंत्र दिवस महापर्व पर दिखी गांव से लेकर शहर में देश प्रेम की धूम

७३वां गणतंत्र दिवस महापर्व पर दिखी गांव से लेकर शहर में देश प्रेम की धूम


गणतंत्र दिवस के 73वां महापर्व पर जनपद के कोने कोने में गणतंत्र दिवस की ध्वनियां गूंज रही थी। जनपद के साथ ही गणतंत्र दिवस के महापर्व पर पूरा थाना परिसर तिरंगा गुब्बारों से सजाया गया था जैसे सहसा आगंतुकों की आगमन सहसा मन को देश भक्ति प्रेम दर्शन करा रही थी।इसी मनमोहक देश भक्ति के माहौल में थानाध्यक्ष रामचंद्र राम के अगवानी में ध्वज फहराकर तिरंगा झंडा की समस्त पुलिस के नौजवान सिपाही वी महिला पुलिस कर्मियों द्वारा सलामी देकर राष्ट्र को सुशोभित किया गया।
इसी क्रम में ग्राम विशुनपुरा विकास खंड मुख्यालय सहित प्रत्येक ग्राम प्रधानों द्वारा ध्वज फहराया गया।इसी कड़ी में ग्राम सभा जरार के ग्राम प्रधान सतीश गौतम ने गांव के प्रत्येक सार्जनिक व सरकारी अर्धसरकारी प्रतिष्ठानों और शिक्षण संस्थानों और तिरंगा झंडा को ऊंचा करते हुए देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत जोशजूनुन और दिल की बुलंदी के साथ ध्वजारोहण किया गया।इसी के साथ बच्चो को लड्डू बाटकर गणतंत्र दिवस की खुशियां मनाई गई।
इसी क्रम में ग्राम सभा अहिरौली के ग्राम प्रधान सुरेश जायसवाल सिसवा गोइती के ग्राम प्रधान लल्लन गुप्ता माघी कोठिलवा के ग्राम प्रधान नथुनी चौहान ग्राम अरनहवा के ग्राम प्रधान फुलबदन चौहान,ग्राम सभा बबुइया के प्रधान उमाशंकर मिश्र खड्डा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सभा कटाई भरपुरवा के प्रधान नर्वदेश्वर चौरसिया सहित समस्त ग्रामसभाओं में प्रधानों द्वारा ध्वज फहराया गया।
इसी कड़ी में श्रीमती लाची देवी इंटर मिडियेट कालेज के प्रबंधक हरिशंकर कुशवाहा प्रधानाचार्य सिद्धार्थ कुशवाहा द्वारा ध्वजारोहण किया गया।इस अवसर और विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा देश भक्ति की मनमोहक झांकियां का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिन बच्चो की देशभक्ति मनमोहक दृश्य को देखकर बच्चो की कलाओं को देखकर तालियों से हौसला अफजाई बढ़ात रहे। 
इस गणतंत्र दिवस के महापर्व के अवसर पर विद्यालय के अध्यापक कुंदन मिश्रा पुरुषोत्तम शुक्ला बृजेश यादव जितेंद्र यादव मुकेश शर्मा अभिलाषा तिवारी ज्योति शर्मा के अलावा आगंतुकों रितिक सिंह गौतम पूर्व ग्राम प्रधान रमेश चौधरी भारतीय जनता पार्टी के सेक्टर प्रमुख हीरालाल कुशवाहा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को भोजपुरी सिंगर सुभाष सुहाना द्वारा संचालित किया गया।
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel