
कोहरार एनटीपीसी जा रही मालगाड़ी पटरी से उतरी मचा हड़कंप
On
स्वतंत्र प्रभात। मेजा प्रयागराज। ऊंचडीह रेलवे स्टेशन के रास्ते एनटीपीसी कोहरार जाने वाले रेलवे पटरी पर अमिलिया मनुका पूरा गांव के समीप कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी का इंजन पिछले हिस्से के दो कोच पटरी से उतर गया इस दौरान हादसा नहीं हुआ
स्वतंत्र प्रभात।
मेजा प्रयागराज।
ऊंचडीह रेलवे स्टेशन के रास्ते एनटीपीसी कोहरार जाने वाले रेलवे पटरी पर अमिलिया मनुका पूरा गांव के समीप कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी का इंजन पिछले हिस्से के दो कोच पटरी से उतर गया इस दौरान हादसा नहीं हुआ
लेकिन इसके कारण रेलवे यातायात करीब 1 घंटे के लिए बाधित हो गया जैसे ही यह जानकारी एनटीपीसी के आला अधिकारियों को मिली तो आनन-फानन में कई अधिकारी और मेंटनेंस की टीम मौके पर पहुंच गई कड़ी मशक्कत करते हुए मालगाड़ी के इंजन व कोच को पटरी पर लाने के लिए कर्मचारियों की टीम पहुंच गई
आखिर मालगाड़ी का इंजन किस वजह से पटरी से उतर गया इस बारे में एनटीपीसी के कर्मचारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं रहा करीब1घंटे रेलवे का रूट बाधित रहा फिलहाल उक्त रेलवे पटरी पर एनटीपीसी के मालवाहक रेलवे गाड़ियों के अलावा अन्य किसी भी रेलगाड़ियों का आवागमन नही है।जिसकी वजह से कर्मचारी व विभागीय अधिकारियों को ज्यादा दिक्कतें महसूस नहीं हुई।
मन्डल रेल प्रबंधक प्रयागराज के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि रेलवे का ट्रैक लाइन बिलकुल बाधित नहीं हुई । एनटीपीसी के परिसर में गई रेलवे ट्रैक का मामला है जहां पर दो डिब्बे पटरी से उतरे थे लेकिन उससे रेलवे का मुख्य यातायात लाइन से कोई मतलब नहीं था।
Tags:
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

25 Mar 2023 20:13:26
प्रधानमंत्री द्वारा किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रत्येक किसानों को हर चौथे माह में 2000 रुपए मिलते है
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2023 12:34:12
International: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बातचीत के लिए मंगलवार सुबह कीव के लिए...
Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List