अमर सेनानियों की स्मृति में क्रांति उपवन का सांसद ने किया शिलान्यास 

क्रांति उपवन के शिलापट्ट पर अंकित हैं 26 सेनानियों के नाम क्रांतिकारियों के इतिहास को संजोने में सहायक होगा क्रांति उपवन-प्रतीक भूषण गोण्डा – अमर सेनानियों की याद मे जिले के ऐतिहासिक मंडे नाला पर बनने वाला क्रांति उपवन का शिलान्यास कैसरगंज सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह और अखिल भारती स्वतंत्रता सेनानी महासचिव माधवराज

क्रांति उपवन के शिलापट्ट पर अंकित हैं 26 सेनानियों के नाम
 
क्रांतिकारियों के इतिहास को संजोने में सहायक होगा क्रांति उपवन-प्रतीक भूषण
 
गोण्डा –
अमर सेनानियों की याद मे जिले के ऐतिहासिक मंडे नाला पर बनने वाला क्रांति उपवन का शिलान्यास कैसरगंज सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह और अखिल भारती स्वतंत्रता सेनानी महासचिव माधवराज सिंह ने किया।
इस अवसर पर सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह ने कहा कि गोण्डा की भूमि वीरो की भूमि है।हम क्रांति उपवन को इतना आकर्षक बनायेंगे कि कोई भी व्यक्ति उसे देखे बिना न गुजरे। कार्यक्रम मे विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने गोण्डा के इतिहास पर प्रकाश डाला।
क्रांति उपवन के शिलापट्ट पर गोण्डा के 26 क्रांति वीरों के नाम अंकित है जिनमे शहीद भुवन सिंह,महात्मा बनादास,फजत अली,गुलाब सिंह,भगवत सिंह,शिवा सिंह,कैप्टन गजाधर पांडेय, मुन्नु मिश्रा, जगन्नाथ मिश्रा सहित सभी शहीद क्रांतिकारियों के नाम अंकित है।
शिलान्यास के मौके पर स्वतंत्रता सेनानी संगठन के प्रदेश प्रदेश महासचिव माधव राज सिंह, बलरामपुर विधायक पल्टूराम ,पूर्व विधायक मंजू सिंह, विधायक विनय द्विवेदी ,भाजपा जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी , के०के० श्रीवास्तव ,राज बाबू गुप्ता, विशाल अग्रवाल ,शेष चौरसिया, पूर्व चेयरमैन कमरुद्दीन ,झंझरी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशीष मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह उपस्थित रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat