
जमीयत- उलमा की कोशिशों से फसें लोगों को भेजा जा रहा घर
स्वतंत्र प्रभातसीतापुरमादरि इलमी दारुल उलूम देवबंद में फंसे हुए तलबा को जमीयत- उलमा की कोशिशों से बराबर उनके घरों को रवाना किया जा रहा है. इसी सिलसिले में झारखंड के 35 तबला का एक कारवाँ देवबन्द से चल कर सीतापुर पहुँचा हजरत मौलाना मतीनउल हक उसामा साहब की इतला पर जमीयत उलेमा सीतापुर ने फौरन
स्वतंत्र प्रभात
सीतापुर
मादरि इलमी दारुल उलूम देवबंद में फंसे हुए तलबा को जमीयत- उलमा की कोशिशों से बराबर उनके घरों को रवाना किया जा रहा है. इसी सिलसिले में झारखंड के 35 तबला का एक कारवाँ देवबन्द से चल कर सीतापुर पहुँचा हजरत मौलाना मतीनउल हक उसामा साहब की इतला पर जमीयत उलेमा सीतापुर ने फौरन उनके खाने पीने का नज्म किया और कासीराम कालोनी बाईपास पर उनका इस्तकबाल किया गया
.इस मौके पर सदर जमीयतमुसतफीज रहमानी ‘मौलाना अब्दुल मतीन’ मोहम्मद यासीन, मौलाना अब्दुल मोईद, मौलाना मुफ्ती हिलाल अहमद साहब कासमी, हाफिज अली मोहम्मद, हाजी ताहिर नोशह, मोहम्मद उसामा, बदरे आलम, मन्ज़र रहमानी, वगैरह हजरात मौजूद रहे_ खाने के पैकेट पानी और नाश्ते का सामान दे कर उन्हें उनकी मंज़िल की तरफ रवाना किया गया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List