पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों का आमरण अनशन जारी

- समस्या सुनने नहीं पहुंचा कोई अधिकारी


बबेरु/बांदा। 

बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत पारा बनू बेगम गांव में लगभग 3 माह से पानी की समस्या जस का तस बनी हुई है। जल निगम के जेई एवं ठेकेदार से लोग परेशान हैं। अब गांव के दो तिहाई लोग पानी पीने के लिए दर-दर भटक रहे हैं, गांव में जो हैंडपंप लगे हुए हैं। वह भी अक्सर खराब पड़े हुवे है, जो हैंडपंप चल रहे हैं। उनमें काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो जाते हैं, वही तालाब और कुएं भी सूखे हैं। जिससे जानवरों को भी पीने की समस्या उत्पन्न हो रही है। जिससे ग्रामीणों के द्वारा आमरण अनशन 24 मई से शुरू कर दिया है, जिसमें आज दूसरे दिन 25 मई को आमरण अनशन पर ग्रामीण बैठे हुवे हैं।

बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत पारा बन्नू बेगम गांव का है। जहां पर लगभग 3 माह से पानी की समस्या से गांव में हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन अधिकारी जल निगम के जेई ठेकेदार के गैर जिम्मेदाराना कार्यशैली से गांव के लोग परेशान हैं। ग्रामीणों के द्वारा कई बार कुछ अधिकारियों जिलाधिकारी एवं मुख्यमंत्री सांसद जल शक्ति मंत्री को ज्ञापन के माध्यम से भेज कर गांव की पेयजल की समस्या के बारे में बताएं चुके हैं। 

लेकिन विगत 3 माह से पानी की समस्या सही नहीं हुई है, वहीं अनशन कारियों के द्वारा बताया गया कि, पारा बन्नू बेगम गांव में पेयजल की पाइप लाइन डालने का कार्य प्रारंभ किया गया था। नई पाइपलाइन गांव में कुछ घरों पर डाल दी गई है, और कार्य बंद कर दिया गया है ।  जेई व ठेकेदार के गैर जिम्मेदाराना कार्यशैली से लोग परेशान हैं, वही जो गांव के कुछ सही हैंडपंप लगे हुए हैं, वहां पानी भरने को लेकर आए दिन मारामारी हो रही है। गांव के तालाब और कुआं भी सूखे हुए हैं, जिससे जानवरों को पानी पीने की सुविधा नहीं मिल पा रही है।

जिससे आज पेयजल की समस्या  को लेकर ग्रामीणों ने दूसरे दिन आमरण अनशन बैठे रहे। और दोषी अधिकारी व ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करते हुए तत्काल पेयजल लाइनें सुधारने हेतु मांग किया है। वहीं अनशन स्थल पर समय-समय पर पुलिसकर्मी भी पहुंचकर अनशन कारियों का हालचाल लिए है। इस मौके पर आमरण अनशन पर आज दूसरे दिन सुरेंद्र कुमार, मुकेश सिंह, महानंद सिंह पटेल, आशीष पटेल ,बैठे हुए हैं। 

अनशन कारियों का समर्थन करने के लिए ग्रामीण उमादत्त सिंह, मानसिंह, दीपक सिंह, राजेश सिंह,केलकरन, राजबहादुर सिंह, उदयभान सिंह,कृष्णदत्त सिंह, रमेश चंद्र,कैलाश सिंह, शिवप्रताप, राजनारायण,पुष्पेंद्र सिंह,उमानंद पटेल, अमरलाल, देवेंद्र कुमार, सहित काफी संख्या में लोग अनशन कार्यों का समर्थन कर रहे।
   

About The Author: Swatantra Prabhat