अस्पताल में तैनात हैं डॉक्टर, लेकिन आते नहीं

अस्पताल में तैनात हैं डॉक्टर, लेकिन आते नहीं

रोका गया वेतन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी शाशन को सौपेंगे रिपोर्ट



स्वतंत्र प्रभात

आलापुर अम्बेडकर नगर।

 जनपद की स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खुल गयी, जनपद के तहसील आलापुर अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहाँगीर गंज में जब पत्रकारों की टीम पहुँची तो वहाँ का मंजर अजीबोगरीब था।तैनात महिला डॉक्टर ,दाँत की डॉक्टर तथा एक स्टाफ नर्स जो लंबे समय से तथाकथित छुट्टी पर है।असल मे विभाग की लापरवाही या कह लीजिए या विभाग की मिली भगत से स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शाहीन खान अस्पताल में आती ही नहीं, विभागीय निरीक्षण की पूर्व सूचना पर अधिकारियों के सामने दिखावटी रूप से यह डॉक्टर अस्पताल में यदा कदा दर्शन देने आ जाती है।चर्चा में है कि डॉक्टर शाहीन खान कहती है कि मैं तो चाहती हूं कि मेरी नौकरी सरकार वापस ले ले,मुझे कोई फर्क नही पड़ता है, गांव में आने से बेहतर है कि मैं अपनी क्लीनिक पर काम करूँ,

डॉक्टर शाहीन खान के बर्ताव से तंग हैं अधीक्षक उदय चंद यादव

     सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहाँगीर गंज के अधीक्षक उदय चंद यादव ने बताया कि डॉक्टर शाहीन खान का व्यवहार भी ठीक नहीं है, लंबे समय से अस्पताल में न आने के बाद जब इस संबंध में बात की गई तो शाहीन खान ने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया। जिसपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सूचित करते हुए वेतन रोक दिया गया है, और यह भी सूचित कर दिया गया है की विभाग द्वारा शाशन को इसकी लिखित सूचना दी जाएगी,

दांत की डॉक्टर सरस्वती पर भी कार्यवाही सम्भव

   लंबे समय से चिकित्साकेन्द्र जहाँगीर गंज में तैनात डॉक्टर सरस्वती भी स्वास्थ्य केन्द्र पर नदारत हैं, बताया जाता है कि यहाँ की जनता डॉक्टर साहिबा को पहचानती ही नहीं, अधीक्षक उदयचंद यादव ने बताया कि इसकी सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी अम्बेडकर नगर को दे दी गयी है।

 यह बोले मुख्य चिकित्सा अधिकारी

इस संबंध में जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है और स्टाफ नर्स समेत दोनों चिकित्सको का वेतन रोक दिया गया है, और इनपर कड़ी कार्यवाही हेतु शाशन को रिपोर्ट भी भेजी जाएगी।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel