उन्नाव में बारिश से फिर हरे हो गए सड़कों के जख्म
अधिक लंबी सड़क को गड्ढा मुक्त करने के लिए शासन से बजट मांगा था।
स्वतंत्र प्रभात
उन्नाव। बारिश ने पीडब्ल्यूडी के गड्ढा मुक्ति अभियान की पोल खोल दी है। करोड़ों खर्च कर सड़कों के भरे गए गड्ढे बारिश से उधड़ने लगे हैं। गड्ढों में बारिश का पानी भर गया है। इससे आवागमन एक बार फिर मुश्किल होने लगा है। मानसून का मौसम खत्म होते ही पीडब्ल्यूडी विभाग ने एक हजार किलोमीटर से अधिक लंबी सड़क को गड्ढा मुक्त करने के लिए शासन से बजट मांगा था।
इससे पिछले दिनों हुई बारिश से सड़कों पर लगाए गए पैबंद उधड़ गए हैं।गिट्टी व डामर हटने से सड़कें पहले की तरह गड्ढायुक्त हो गई हैं। यह हाल गांव के साथ साथ शहर की सड़कों का भी है। प्रांतीय खंड अधिशासी अभियंता हरदयाल अहिरवार ने बताया कि बारिश की वजह से दो दिन अभियान प्रभावित हुआ। बारिश की वजह से जहां दोबारा गड्ढे हुए हैं उन्हें भरवाया जाएगा।

Comment List