बेरोजगार नवयुवकों नवयुवतियों को स्वावलम्बी बनाने तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के

उद्देश्य से कारीगरों को बैकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित


स्वतंत्र प्रभात

बलरामपुर। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगार नवयुवकों/नवयुवतियों को स्वावलम्बी बनाने तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से उ0 प्र0 माटी कला बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में माटीकला शिल्पकार जो माटी निर्मित मूर्तियाँ, खिलौने, गृहोपयोगी बर्तन एवं कलात्मक वस्तुएं बनाते है, ऐसे कारीगरों को बैकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराने हेतु

आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। इस योजनान्तर्गत अधिकतम 10.00 लाख रुपये की परियोजना पर पूूॅजीगत मद में 25 प्रतिशत अनुदान दिये जाने का प्राविधान है। इच्छुक कारीगर जिनकी आयु 18 वर्ष से 55 वर्ष के मध्य हो, अपना ऋण आवेदन पत्र 30 सितम्बर, 2021 तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय निकट रानी धर्मशाला, नौशहरा, बलरामपुर में किसी भी कार्य दिवस में जमा कर सकते है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी हेतु मो0 नं0 9598782988 पर सम्पर्क कर सकते है

About The Author: Swatantra Prabhat