
सिरदर्द बने नाले का मेयर आगरा ने किया निरीक्षण,जेई को लगाई फटकार
आगरा में सरकारी पैसे की बर्बादी कैसे होती है इसकी बानगी आगरा में देखने को मिली जहां जलभराव को रोकने के लिए बनाए जा रहे नाले पर पैसा बर्बाद होता दिख रहा है, नाला निर्माण के दौरान ढक आने से कम रुक गया और पैसा भी बर्बाद होने की आशंका पर मेयर आगरा ने नाला
आगरा में सरकारी पैसे की बर्बादी कैसे होती है इसकी बानगी आगरा में देखने को मिली जहां जलभराव को रोकने के लिए बनाए जा रहे नाले पर पैसा बर्बाद होता दिख रहा है,
नाला निर्माण के दौरान ढक आने से कम रुक गया और पैसा भी बर्बाद होने की आशंका पर मेयर आगरा ने नाला निर्माण का निरीक्षण किया और इस दौरान निर्माण विभाग से जुड़े लोगों को जमकर फटकार लगाई
,हालांकि लापरवाही के मामले पर मेयर आगरा कुछ नरम दिखे और कार्यवाही की बात से बचते नज़र आये।सोमवार दोपहर मेयर आगरा नवीन जैन साकेत कॉलोनी में 35 लाख रुपए की लागत से बन रहे नाला निर्माण का काम देखने पहुंचे
जो नाला निर्माण के दौरान ढक आने से रुक गया था,इस दौरान क्षेत्रीय जनता ने जब बारिश में जलभराव होने पर नारकीय स्थिति की जानकारी दी तो मेयर आगरा ने इस लापरवाही पर जेई पवन कुमार और एई को जमकर फटकार लगाई,
साथ ही मेयर आगरा नवीन जैन ने मुख्य अभियंता बी एल गुप्ता को पूरे मामले की जांच दो दिन में देने के आदेश दिए है
।हालांकि इस निरीक्षण के दौरान मेयर आगरा भी मामले पर ज्यादा गंभीर नही दिखे और बार बार जलभराव से मुक्ति की बात तो की लेकिन लापरवाहों पर क्या कार्यवाही करेंगे इस बात से बचते नज़र आये।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List