निबडल माइनर में हेड से टेल तक पानी न पहुंचने से नाराज किसानों ने किया प्रदर्शन

निबडल माइनर में हेड से टेल तक पानी न पहुंचने से नाराज किसानों ने किया प्रदर्शन

निबडल माइनर में हेड से टेल तक पानी न पहुंचने से नाराज किसानों ने किया प्रदर्शन



शिवगढ़,रायबरेली।


 शिवगढ़ क्षेत्र की निबडवल माइनर की सफाई न होने से हेड से टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा है आक्रोशित किसानों ने सिंचाई विभाग के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। गौरतलब शुक्रवार की सुबह निबडवल माइनर पर मौजूद सैकड़ों किसानों का गुस्सा सातवें आसमान में था धान की रोपाई को लेकर किसान परेशान है।

 जहां बरसात नहीं हो रही है केवल मात्र सहारा नहर का बचा है। सिंचाई विभाग के कर्मचारियों की उदासीनता के चलते कुछ ऐसी माइनरें हैं जिनकी सफाई मानक के हिसाब से न होने से हेड से टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा है। जिसमें निबडवल माइनर भी शामिल है निबडवल माइनर की सफाई हुई लेकिन पानी हेड से टेल तक नहीं पहुंच रहा है। जिसको लेकर किसान जितेन्द्र सिंह, रिशू सिंह, राम फेर, बजरंगी, राम सजीवन,सुरेश कुमार, दिनेश कुमार ,अवधेश सहित किसानों ने खिंचाई विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया 

किसानों के हर खेत तक पहुंचे नहर का पानी:मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी Read More किसानों के हर खेत तक पहुंचे नहर का पानी:मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी

किसानों का आरोप है कि माइनर की सफाई सही तरीके से नहीं हुई है जिसके कारण हेड से टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा है। यदि माइनर में जहां-जहां सिल्ट है उसकी सफाई नहीं कराई गई तो किसान धरना प्रदर्शन व आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस बारे में जेई रमाकांत से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया जानकारी मिली है मैं निबडल माइनर पर पहुंच रहा हूं जहां-जहां सिल्ट जमी है वहां सफाई कराई जाएगी। 
 

रबी की बुआई के बाद सिंचाई की दरकार, नहरों की नहीं हुई सिल्ट सफाई Read More रबी की बुआई के बाद सिंचाई की दरकार, नहरों की नहीं हुई सिल्ट सफाई

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel