घटिया क्वालिटी का बीज देकर किसान को ठगा ​​​​​​​

घटिया क्वालिटी का बीज देकर किसान को ठगा ​​​​​​​

किसान ने बीज भण्डार दुकान के बाहर ट्राली से जमा किया मक्का, तो धमकी देने लगा दुकानदार


स्वतंत्र प्रभात 

उन्नाव चकलवंशी ब्लाक सफीपुर क्षेत्र के खोखापुर निवासी किसान बुद्धी लाल बन्दी और शशिकपूर ने मक्का की बटाई फसल बोआई की थी। किसानों ने गांव से एक किमी दूर पावा चौराहे से अपना बीज भंडार की दुकान से बीज खरीदा था। शशिकपूर ने बताया कि डेढ़ बीघा खेत में 8 किलोग्राम मक्का का बीज बोया था। दुकानदार ने अच्छा बीज होने का दावा करके एक बीघे में 18 कुंतल मक्का उत्पादन का होना बताया था। फसल में खाद पानी देने में हजारों कि लागत लगाई है। फसल में 50% भी दाने नहीं पड़े, जिसकी अपना बीज भण्डार केदुकानदार से शिकायत की तो दुकानदार ने कहा कि भुट्टा की फ़सल दुकान पर ले आयो बीज कम्पनी को दिखाया जायेगा। मंगलवार को सायं बुद्धि लाल ट्रैक्टर से भुट्टा अपना बीज भण्डार की दुकान पर लेकर गए।लेकिन दुकानदार ने रातों रात भुट्टा उठवा कर बाहर फेकवा दिया है। किसान को काफी

नुकसान उठाना पड़ रहा है।इस सम्बन्ध में दुकानदार मोहन लाल ने बताया कि किसान ने मुख्य भुट्टा तोड़ लिया है और बिना दाने का भट्टा दुकान पर डाल गये है। जिसकी हमारी कोई जिम्मेदारी नही है कम्पनी के कर्मचारियों ने मक्के की जांच की है। जबकि एरिया सेल्स मैनेजर ज्ञानेंद्र सिंह किसान के खेत पर गए ही नहीं।किसान बुद्धि लाल ने बताया कि दुकानदार ने सबसे अच्छा पैदावार का बीज बोल कर बीज दिया था।जो जमा पूंजी थी सब फसल में लगा दी अब फसल आधी भी नही हुई है दुकानदार से बताया था तो बोले कि फसल लेकर दुकान आओ कंपनी से नुकसान की भरपाई करा दूंगा जब आज लेकर दुकान पर गया तो धमकी दे रहे हैं कि जहां जाना हो जाओ मेरा कुछ नही करा सकते। किसान ने उपजिलाधिकारी सफीपुर को प्रार्थना पत्र दिया है एसडीएम ने किसान को आश्वासन दिया है कि नुकसान की भरपाई होगी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel