.jpg)
पौधारोपण कर मनाया गया जनकल्याण किसान एसोसिएशन का स्थापना दिवस
पौधारोपण कर मनाया गया जनकल्याण किसान एसोसिएशन का स्थापना दिवस
नशा मुक्त पांच विभूतियां हुई सम्मानित
अम्बिकश प्रताप सिंह की रिपोर्ट
देवा बाराबंकी
जनकल्याण किसान एसोसिएशन के दूसरे स्थापना दिवस के अवसर पर विकासखंड बंकी के जहांगीराबाद स्थित रामपुर धाम में पौध रोपण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
पौधरोपण के उपरांत संगठन की मार्गदर्शक श्रीमती संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि पौधे रोपित करना एक पूण्य का कार्य होता है। ऐसे अवसरों पर एक एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। जिससे हमारी प्रकृति के साथ हमारा भविष्य स्वर्णिम होगा।
वही संगठन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव ने "एक पेड़ 100 पुत्र समान" की कहावत को चरितार्थ करते हुए कहा कि हमारा आपका बेटा भले ही एक बार हमें पानी देने से इंकार कर दे परंतु हमारे आपके द्वारा रोपित किया गया पौधा निरंतर स्वच्छ वायु प्रदान करेगा और पौधे किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं करते हैं।इसलिए मैं अपील करता हूं कि जन्मदिवस, मुंडन संस्कार,विवाह वर्षगांठ, स्थापना दिवस, धार्मिक व राष्ट्रीय पर्वों पर एक एक पौधा अवश्य रोपित किया जाए।
कार्यक्रम को योगीराज व्यायामशाला बिबियापुर के संयोजक सुरेश चंद्र यादव, संगठन के प्रदेश सलाहकार रामप्रवेश यादव आदि ने भी संबोधित किया। बंकी ब्लॉक मीडिया प्रभारी उत्तम सिंह यादव के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम का संचालन संगठन के प्रदेश प्रमुख महासचिव धर्मराज यादव पत्रकार ने किया।इस अवसर पर क्षेत्र के नशा मुक्त पांच विभूतियों को अंगवस्त्र भेंटकर फूल मालाओं से सम्मानित किया गया।
सम्मानित विभूतियों में योगिराज व्यायामशाला के संयोजक सुरेश चंद्र यादव,इलमास गंज निवासी श्यामलाल यादव, हसरा निवासी नौमी लाल, हेतमपुर ग्राम प्रधान दिनेश कुमार रावत, बिबियापुर निवासी बाबूलाल यादव शामिल हैं। इसके साथ ही रामपुर धाम के महंत श्री फूलचंद दास जी को भी अंग वस्त्र व फूल मालाओं से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवेश कुमार यादव,प्रदेश संगठन महासचिव ज्ञानेंद्र कुमार यादव(एडवोकेट), प्रदेश सचिव अवधेश कुमार यादव, बंकी युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष विकेश कुमार, सुजीत कुमार,दारा सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List