भाकियू ने पंचायत आयोजित कर की किसानों की समस्याओं पर चर्चा
इसके अलावा ओलावृष्टि से रबी फसल भी पिछड़ गई है और देर से तैयार हो रही है।
चित्रकूट ब्यूरो:
किसानों के सामने फसल की चौकीदारी की समस्या है। प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए और अन्ना मवेशियों को गौशाला न छोड़ने का सख्त आदेश देना चाहिए। इसके अलावा किसान पंचायत में गेहूं क्रय केंद्रों का मुद्दा भी उठा। किसानों ने कहा कि जिले में पांच दलहन व तिलहन के खरीद केंद्र खोले जाएं। ब्लाक अध्यक्ष नरेश सिंह ने कहा कि कृषि विभाग से किसानों द्वारा खरीदे गए बीज की सब्सिडी का भुगतान अविलंब कराया जाए। इसके अलावा किसानों ने सदर तहसील परिसर कर्वी में लगे वाटर कूलर को दुरुस्त कराने, गल्ला मंडी में फसलों के दाम का बोर्ड लगवाए जाने आदि की मांगें उठाईं। पंचायत में संतगोपाल भारतीय, छेदीलाल, रामेश्वर सिंह, शिव सिंह, अमित कुमार, रामशरण राजपूत, कमलेश सिंह, भाकियू मीडिया प्रभारी देवेंद्र आदि मौजूद रहे।

Comment List