किसान मेले के जरिए किसानों की आय दोगुनी करने पर जोर ।
वहां पर उपस्थित किसान भाइयों को और सुरियावा टीवीएस एजेंसी के ओनर उज्जवल बरनवाल को पेट्रोल पंप प्रबंधक अनिल शुक्ला जी द्वारा पुरस्कृत किया गया।
स्वतंत्र प्रभात
ए .के. फारूखी (रिपोर्टर)
ज्ञानपुर,भदोही ।
जनपद के सुरियावा "जय महाराष्ट्र पेट्रोलपंप फिलिंग" की ओर से किसान मेला का आयोजन रखा गया। जिसमे मेले में प्रमुख से नये टैक्टर, बाइक, खाद बीज इस, स्वास्थ्य परिश्रम का आयोजित किया गया।इस मौके पर भारत पेट्रोलियम के डीलर घनश्याम दुबे द्वारा वरिष्ठ प्रबंधक महेंद्र जी व मनीष जी प्लांट सेल्स आदि उपस्थित रहें। जिसमें किसानों को खाद बीज व पेट्रोल पंप संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां दी गई। वहां पर उपस्थित किसान भाइयों को और सुरियावा टीवीएस एजेंसी के ओनर उज्जवल बरनवाल को पेट्रोल पंप प्रबंधक अनिल शुक्ला जी द्वारा पुरस्कृत किया गया।इस मौके पर कार्यकर्तागण राहुल शुक्ला, अजय पांडेय, मुन्ना शुक्ला, अतुल मिश्रा, राजित राम प्रजापति, नींबू लाल शर्मा ,महेंद्र आदि लोग उपस्थित रहे!

Comment List