कांग्रेसियों ने किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

कांग्रेसियों ने किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सरकार में किसान सबसे ज्यादा परेशान हो रहा है


महराजगंज। नौतनवा तहसील में किसानों की खाद बीज समय से उपलब्ध ना होने तथा किसानों के धान सरकारी दर पर खरीद ना हो पाने के विरोध में तहसील परिसर में कांग्रेसियों ने नारेबाजी करते हुए सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए किसानों को प्रत्येक समस्याओं से निजात दिलाने के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने से पहले सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय सिंह एडवोकेट ने कहा कि यदि प्रशासन किसानों के खाद बीज की समस्या का समाधान नहीं किया और धान की खरीदारी समय से नहीं सुनिश्चित की तो कांग्रेस पार्टी एक बड़ा जन आंदोलन करेगी।

इसी क्रम में कांग्रेस नेता सदा मोहन उपाध्याय ने खाद बीज की तस्करी और क्रय केंद्रों की कागजों में हो रही खरीदारी पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार में किसान सबसे ज्यादा परेशान हो रहा है। वहीं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव नागेंद्र प्रसाद शुक्ला एडवोकेट ने मौजूदा केंद्र और प्रदेश सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि किसान चौतरफा महंगाई की मार से परेशान है और उसकी चिंता करने वाले केंद्र और प्रदेश की सरकारें अपनी आंख और कान बंद कर ली है। किसान लाइन लगाकर धक्का-मुक्की के बीच खाद बीज की व्यवस्था में पूरे दिन दुकानों और समितियों का चक्कर लगा रहा है।

उन्होंने कहा कि जब से भाजपा आई है तब से महंगाई की मार किसान झेल रहे हैं। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश त्रिपाठी की अगुवाई में उप जिलाधिकारी नौतनवा की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि क्षेत्र के तमाम समितियों पर खाद बीज किसानों को नहीं मिल पा रहे हैं और यही खाद बीज बिचौलियों द्वारा तस्करों को उपलब्ध हो जा रहा है तथा प्राइवेट दुकानों पर खाद बीज अधिक दाम पर बेचे जा रहे हैं।

इसके अलावा क्षेत्र में लगे धान क्रय केंद्र केवल कागजों में दिख रहा है तथा किसानों के धान नमी दिखाकर खरीद नहीं किया जा रहा है। जबकि राइस मिलर और बिचौलियों के धान रातों-रात खरीदे जा रहे हैं। ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय सिंह एडवोकेट, सदा मोहन उपाध्याय, किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव नागेंद्र प्रसाद शुक्ला, एडवोकेट यंत्री प्रसाद मौर्य, असंगठित किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गंगाजल चौरसिया, राम रतन प्रजापति, दिलीप कुमार, कांग्रेस के नौतनवा ब्लाक अध्यक्ष उमेश साहनी, लक्ष्मीपुर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष छोटन प्रसाद, देवा यादव, उमेश उपाध्याय, सदानंद राय, मुकेश त्रिपाठी, लव कुश कुमार सहित अन्य कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel