खेती का तकनीकी ज्ञान प्राप्त कर आत्मनिर्भर बने किसान- प्रो ए पी राव

खेती का तकनीकी ज्ञान प्राप्त कर आत्मनिर्भर बने किसान- प्रो ए पी राव

खेती के काम से फुरसत नही मिल पाती है जिसकी वजह से उनका कही आना जाना बहुत मुश्किल होता है


स्वतंत्र प्रभात 
 

मिल्कीपुर अयोध्या

वर्तमान युग तकनीकी का युग है बिना तकनीकी के हम उन्नति नही कर सकते है,किसान भाई खेती का तकनीकी ज्ञान प्राप्त करके उसका प्रयोग अपने खेतो मे करे और अपनी आमदनी बढ़ाएँ,उपरोक्त बाते आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्यौगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के निदेशक प्रसार प्रोफेसर ए पी राव ने नाबार्ड अयोध्या के सहयोग से ओंकार सेवा संस्थान द्वारा कृषक भ्रमण दल को रवाना करते समय कही।

विदित हो की अयोध्या जनपद के 25 प्रगतिशील कृषक नाबार्ड के सहयोग से उत्तराखंड स्थित गोविंद वल्लभ पंत कृषि एवँ प्रौद्यौगिक विश्वविद्यालय मे भ्रमण व प्रशिक्षण के लिए आज विश्वविद्यालय के गेट नंबर एक से रवाना हुए,किसानो से बात करते हुए निदेशक प्रसार प्रो ए पी राव ने कहा की इस तरह के भ्रमण किसानो के लिए बहुत लाभप्रद होता है,किसान भाईयों को खेती के काम से फुरसत नही मिल पाती है जिसकी वजह से उनका कही आना जाना बहुत मुश्किल होता है

और इस भ्रमण मे किसान खेती का तकनीकी ज्ञान प्राप्त करने के साथ ही पर्यटन का भी लाभ प्राप्त करेंगे,कार्यक्रम समन्वयक सूर्य कुमार त्रिपाठी ने कहा कि यह भ्रमणपाँच दिन का है पन्तनगर मे किसान भाई पशुपालन, मौन पालन, सब्जी की खेती, औषधीय पौधों की खेती सहित खेती के विभिन्न पहलुओं पर व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त करेंगे जिसका प्रयोग किसान वापस आकर अपने खेतों मे करेंगे

जिससे वे अधिक उत्पादन प्राप्त करके अपनी आमदनी मे बढ़ोत्तरी कर सके और समाज के अन्य किसान भी उनका अनुकरण कर सके,उद्घाटन के अवसर पर प्रसार निदेशालय के डॉ लाल साहब, डॉ ओ पी सिंह, डॉ शाशांक शेखर सिंह,उमा शंकर पांडेय सहित कई वैज्ञानिक गण उपस्थित रहे और किसानो को अपनी शुभकामनाएं दी,भ्रमण दल मे श्रीकृष्ण दुबे, सीताराम यादव,विपुल सिंह

,बजरंग बहादुर सिंह,शिव शंकर सिंह, अयोध्या प्रसाद यादव, विनय शंकर ,जग प्रसाद , अरविंद यादव,हरि कृष्ण दुबे, भवानी प्रसाद मिश्र,कृष्ण प्रभात,सूर्य नारायण, गुरु प्रसाद त्रिपाठी, विजय कुमार सिंह सभी पच्चीस किसान उपस्थित रहे ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel