डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस का हुआ आयोजन
On
-विभिन्न योजनाओं में 50 से लेकर 90 प्रतिशत तक अनुदान अनुमन्य महोबा । जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कृृषकों की समस्यायें सुनी तथा उनका निदान करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर कृृषि, उद्यान, पशुपालन, भूमि संरक्षण
-विभिन्न योजनाओं में 50 से लेकर 90 प्रतिशत तक अनुदान अनुमन्य
महोबा । जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कृृषकों की समस्यायें सुनी तथा उनका निदान करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर कृृषि, उद्यान, पशुपालन, भूमि संरक्षण आदि विभागीय अधिकारियों द्वारा किसानों के कल्याणार्थ संचालित सरकारी योजनाओं की विस्तृृत जानकारी दी गयी तथा कृृषि विज्ञान केन्द्र बेलाताल के वैज्ञानिकों द्वारा तकनीकी एवं जैविक खेती के बारे में बताया गया।यह भी जानकारी दी गयी कि कृृषि, उद्यानिकी एवं भूमि संरक्षण की विभिन्न योजनाओं में 50 से लेकर 90 प्रतिशत तक अनुदान अनुमन्य है।जिल मेें संचालित 05 राजकीय बीज भण्डारों से बीज खरीदने पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी किसानों के खातों में सीधे प्रेषित की जाती है।इसी प्रकार भूमि संरक्षण की विभाग की खेत-तालाब योजना में भी 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जाता है।इसके अलावा उद्यान विभाग से ड्रिप सिंचाई पद्धति के तहत स्प्रिकलर सेट लगवाने में बड़े किसानों को 80 प्रतिशत तथा लघु एवं सीमांत किसानों को 90 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाता है।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने किसानों को पशुपालन विभाग की मुख्यमंत्री गौवंश सहभागिता योजना की जानकारी दी और कहा कि इस योजना के तहत गौवंश पालने पर 900 रूपये प्रति पशु प्रति माह दिये जाते हैं।कोई भी किसान अधिकतम 04 पशु इस योजना के तहत पाल सकता है।उन्होनें सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों के लिए संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर पारदर्शितापूर्ण पहुंचाया जाये।घूसखोरी या सुविधाशुल्क आदि लेने की किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए अन्यथा सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।उन्होनें किसानों को अवगत कराया कि सभी लोग अपना-अपना पंजीकरण कृृषि एवं उद्यान विभाग में अवश्य करवा लें ताकि सरकारी योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर लाभ ले सकें।उन्होनें उप निदेशक कृृषि को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक गांव से खेत-तालाब बनवाने, खेत का समतलीकरण कराने तथा खेत की मेड़ों पर पेड़ लगवाने वाले कृृषकों की सूची तैयार कर लें और तदनुसार वृृहत कार्ययोजना बनाकर कार्य कराना सुनिश्चित करें।
किसान दिवस में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी डी0एन0पाण्डे, उप निदेशक कृृषि जी0राम, जिला कृृषि अधिकारी वी0पी0 सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी आर0के0सिंह, कृृषि वैज्ञानिक डाॅ0 सुनील कुमार, जिला उद्यान अधिकारी सहित समस्त भूमि संरक्षण अधिकारी एवं सभी विकास खण्डों के प्रगतिशील किसान मौजूद रहे।
Tags:
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
15 Dec 2025
15 Dec 2025
13 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 22:42:57
School Holiday: साल के आखिरी महीने दिसंबर का दूसरा सप्ताह अब समाप्त होने जा रहा है। इसके साथ ही उत्तर...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List