गोसाईगंज ब्लाक के अंतर्गत आवारा पशुओ का आतंक

गोसाईगंज ब्लाक के अंतर्गत आवारा पशुओ का आतंक

राजधानी लखनऊ लखनऊ के अंतर्गत ब्लाक गोसाईगंज के सल्लाही मऊ गॉव का मामला आवारा पशुओ से किसान परेशान सल्लाही मऊ ब्लाक गोसाईगंज की समस्या है आवारा पशु इस तरह खेतो में धान की फसल को कर रहे बर्बाद लेकिन शासन प्रशासन नही ले रहा कोई संज्ञान आपको बता दे यह के लोगो का कहना है

राजधानी लखनऊ 

लखनऊ के अंतर्गत ब्लाक गोसाईगंज के सल्लाही मऊ गॉव का मामला आवारा पशुओ से किसान परेशान
सल्लाही मऊ ब्लाक गोसाईगंज  की समस्या है आवारा पशु इस तरह खेतो में धान की फसल को कर रहे बर्बाद लेकिन शासन प्रशासन नही ले रहा कोई संज्ञान आपको बता दे यह के लोगो का कहना है कि ये आवारा पशु हर साल करोडो रुपयों की फसले करते है बर्बाद आवारा पशु खा जाते है

गाव के लोग दिन रात घर छोड कर खेतो मे पड़े रहते है फिर भी फसल नहीं बचा पाते गाव के लोगों ने कहा कि इन पशुओं को कहा पर रखा जा सके और गौशाला के लिये सरकार की तरफ से मूल धन भी मुहैया कराया गया था फिर भी ग्राम प्रधान और कुछ विकाश खण्ड अधिकारियों की मिली भगत से सारा पैसा कह गये  जिससे गौशाला के लिए काफी रुपये भी दिए थे

उस समय गांव में गौशाला बनवा दिया गया होता तो आज इन मुशीबतों का सामना करना नही पड़ता और गौशाला भी नहीं बन पाया जो कि आवारा पशु किसानों के खेतों में इधर उधर फसल नष्ट किया करते है और सरकार से अपील की जल्द से जल्द इसपे कोई करवाई की जाए और कुछ समाधान किया जाए क्योंकि एक गरीब किसान ने कहा कि समस्या का समाधान नही हुवा तो हम लोग बर्बाद हो जायेगे।।

किसानों के हर खेत तक पहुंचे नहर का पानी:मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी Read More किसानों के हर खेत तक पहुंचे नहर का पानी:मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel