‌नव निर्वाचित ग्राम प्रधान द्वारा कराया जा रहा सड़क निर्माण कार्य

‌नव निर्वाचित ग्राम प्रधान द्वारा कराया जा रहा सड़क निर्माण कार्य

मेजा तहसील अन्तर्गत विकास खण्ड माण्डा के ग्राम सभा आंधी के ग्राम प्रधान नीलम मिश्रा द्वारा कराया जा रहा सड़क का नव  निर्माण।


‌स्वतंत्र प्रभात। संजय द्विवेदी की रिपोर्ट।

‌माण्डा प्रयागराज।

मेजा तहसील अन्तर्गत विकास खण्ड माण्डा के ग्राम सभा आंधी के ग्राम प्रधान नीलम मिश्रा द्वारा कराया जा रहा सड़क का नव  निर्माण।हाल ही में हुए ग्राम पंचायत चुनाव में काफी हर्षोल्लास के साथ जीत  हुई थी, जैसा कि शपथ समारोह ग्रहण के समय नव निर्वाचित महिला प्रधान नीलम मिश्रा द्वारा शपथ लिया गया था,

उसमे शपथ लेते समय कही गई  थी की हम गांव का विकास करेंगे और गांव के प्रति निर्भर रहेंगे। शपथ लेते ही ग्राम प्रधान द्वारा किया गया सड़क का नव निर्माण। प्रधान द्वारा कराया गया सड़क के नव निर्माण से समूचे छेत्र के कई ग्राम वासियों को नजदीकी ऊंचडीह रेलवे स्टेशन तक पहुंचने में सहूलियत होगी, जो को बहुत ही सराहनीय कार्य है। जिससे  समूचे छेत्र के निवासियों द्वारा ग्राम प्रधान के इस विकास  कार्य के लिए लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ है। और निवासियों के चेहरे खिल उठे हैं,

यह सोचकर की अब अपने निजी साधनों द्वारा घर से नजदीकी  उंचडीह रेलवे स्टेशन तक पहुंचा जा सकता है।ग्राम प्रधान द्वारा कहा गया की  गरीब मजदूर, विकलांग,असहाय  परिवार के लोगो ने सब एक साथ होकर हमे मतदान दिलवाने का कार्य किया है। जिससे हम गांव के जन मानस का दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा की हमारे द्वारा गरीब मजदूर, विकलांग, असहाय परिवार के लोगो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा। हम आपके सुख दुख में हमेशा खड़ा रहूंगा। और उत्तर प्रदेश सरकार की जो भी योजना आयेगी हम हर एक गरीब मजदूर,विकलांग, असहाय परिवार को दिलवाने  का त्वरित कार्य करूंगा।  

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel