
खाद की किल्लत से जूझ रही महिला किसान,बांदा के खाद विक्रेता कर रहे दबंगई
बांदा- यूरिया खाद्य न मिलने पर किसानों ने लगाया एन एच 76 पर जामअतर्रा क्षेत्रीय सहकारी समिति के विरोध में किया नेशनल हाईवे जाम किसानों ने लगाया यूरिया ब्लैक करने का आरोपअतर्रा कस्बे के बदौसा रोड का मामला।बता दें कि मामला अतर्रा शोसायटी का है जहां के खाद विक्रेता राजबहादुर (सचिव)की दबंगई से परेशान किसानों
बांदा- यूरिया खाद्य न मिलने पर किसानों ने लगाया एन एच 76 पर जामअतर्रा क्षेत्रीय सहकारी समिति के विरोध में किया नेशनल हाईवे जाम किसानों ने लगाया यूरिया ब्लैक करने का आरोपअतर्रा कस्बे के बदौसा रोड का मामला।बता दें कि मामला अतर्रा शोसायटी का है जहां के खाद विक्रेता राजबहादुर (सचिव)की दबंगई से परेशान किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया है।
किसानों का आरोप है कि यहां खाद व्लैक कर ली जाती है । जरूरतमंदों को खाद के बजाये गालियां खानी पडती है जिसके चलते जाम लगाकर सरकार से मांग है कि यहां के सचिव पर रिपोर्ट दर्ज कराकर जेल भेजें और तत्काल नये सचिव को चार्ज देकर खाद सुचारू रूप से दिलावें।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List